best love lines in hindi for girlfriend|ये तो प्रेम की नगरी है

https://youtu.be/HhtBDq8Skyo

हाँ मै उस दुनिया में रहता हूँ जहाँ केवल प्रेम बसता है

जहाँ केवल प्रेम की मधुर धुन से हर सुबह होती है

प्रेम की शहनाई से हर शाम ढलती है

यहाँ की हवाऐं भी प्रेम में ही बहती है

यहाँ की हवाऐं भी प्रेम में ही बहती है

यहाँ जहाँ तक नजर जाती है वहाँ तक बस

प्रेम ही प्रेम दिखाई देता है

जो आत्मा तक को तृप्त कर दे

ये प्रेम की नगरी है जहाँ का मै निवासी हूँ

जहाँ बस और बस प्रेम ही बसता है

यहाँ आना आसान है हर किसी के लिए

मगर जो यहाँ एक बार आ जाता है

फिर लाख चाहकर भी लौट नहीं सकता है

ये तो वो जगह है जहाँ कांटों में भी प्रेम झलकता है

यहाँ ना दुख है ना ईष्या है ना क्रोध है ना लालच है

यहाँ अगर कुछ है तो बस प्रेम ही प्रेम

ये तो वो जगह है जहाँ कांटों में भी प्रेम झलकता है

जो सिर्फ हमारा है केवल हमारा

क्योंकि इसे हमने मिलकर बसाया है

प्रेम के लहू के हर एक बूंद से इसे सीचा है

तुमने और मैने बड़ी मेहनत से

तुम्हारी ये मुस्कान मुझे कभी हारने नहीं देगी हार के मुंह से भी जीत खींच कर इस मुस्कान के लिए लाना होगा हाँ मुझे तुम्हे हर हाल में पाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *