मै खो जाना चाहता हूँ|best short motivational poems in hindi about satisfaction 2022

मै वहाँ जाना चाहता हूँ

जहाँ जाने के बाद 

कही और जाने की इच्छा ही ना रहे

जहाँ सुकून और शांति का अनुभव हो हमें वही स्थान पर निवास बना लेना चाहिए

बस उस माहौल मे केवल खो जाना चाहता हूँ

जहाँ केवल शून्य ही शून्य हो

जहाँ से मै फिर से जीवन की एक

नयी शुरुआत कर सकूँ

जीवन के उन विभिन्न रंगों को खुलकर जी सकूँ

जिन रंगों से आज तक मै अछूता था

जहाँ कोई शोर- शराबा छल- कपट

का नामोनिशान ना हो 

हो तो केवल प्रकृति की छांव

जिसमें मै सब कुछ भूल जाना चाहता हूँ

यहाँ तक की खुद को भी 

सौ सालो के दुख से कहीं बेहतर है एक वर्ष का सुख

मै यहाँ हर एक पल खुल कर जीना चाहता हूँ

यहाँ आकर बस मै यही का हो जाना चाहता हूँ

हमेशा-हमेशा के लिए

  चट्टान और सैलाब 

चट्टानों ने पानी के सैलाब को रोकने का फैसला किया है

पानी के सैलाब ने चट्टानों के बीच से

रास्ता बनाने का निर्णय लिया है

जब दो विपरीत रास्ते मिलते हैं तो एक नये ही रास्ते का निर्माण होता है

दोनों का फैसला एक दूसरे की परिक्षा लेने का है

मगर इस परिक्षा में विजयी वही होगा

जिसकी इच्छा शक्ति बेहद मजबूत होगी

क्योंकि अक्सर इतिहास वही बनाता है

जिसमें इच्छा शक्ति बेहद मजबूत होती है

तूफान वही उठता है जहाँ दवाब भारी मात्रा में पड़ता है

क्योंकि जो ख्वाब दिल से देखे जाते हैं

उन ख्वाबों में बहुत ताकत होती है

जो इंसान को साधारण से असाधारण बना देती है

खुद को खो कर अगर खुद को पाया जा सके तो खुद को खो देना बेहतर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *