मै तो हमारी कहानी लिखूँगा
जिसमें सिर्फ और सिर्फ
तुम और मै हो और उस
कहानी में कोई भी ना हो
बस और बस हमारा प्यार हो
जिसे पाने के लिए
हर रोज मरता रहता हूँ
लेकिन इस कहानी में
हम मिलेगें हमेशा हमेशा के लिए
जिसमें कोई भी गम ना
तुम्हारा होगा और
कोई भी गम ना मेरा होगा
कितना दर्द सहा है
प्रेम का वो एहसास जिसमें
मै बिखर कर टूट गया
वो तकलीफ कैसी थी और क्यो थी
वो आंसू बेवजह नहीं थे
शायद कोई मुझे समझा सके
मै आखिर इतना रोया
क्यो सिर्फ तुम्हारे लिए
हमारी इस कहानी में कोई दर्द
गम पीड़ा तकलीफ नही होगी
बस हमारी खुशियाँ और
असीम प्रेम होगा सदा के लिए