Best Poem on struggle in Hindi|प्रेम का तूफान

https://youtu.be/boQ-EDgsbs4

सूनामी भी कुछ नहीं हि्दय में

उठे प्रेम के तूफान के आगे

सूनामी जब भी उठती है तो

अपने आप पास के जगहों

को बर्बाद करके तबाह कर देती है

लेकिन जब हि्दय में

प्रेम का तूफान उठता है तो

पूरा इतिहास ही बदल कर रख देती है

प्रेम का तूफान

ये तूफान छोटे से जगह तक सीमित नहीं रहती

ये तो हर आने वाले युगों को भी हिलाकर रख देती है

क्योंकि हि्दय में उठे तूफान से

शक्तिशाली कोई भी शक्ति नहीं

ये वो ताकत है जो अपने खिलाफ बहने वाली

हर हवा के रूख को बदल कर रख देती है

हर किसी को उनसे बचना चाहिए

जिनके हि्दय में प्रेम का तूफान उठ रहा है

क्योंकि जब भी ये तूफान प्रचंड होगा

हर वो दीवार हर वो अस्तित्व

हर वो अंहकार हर वो लालच

हि्दय में उठे तूफान से शक्तिशाली कोई भी शक्ति नहीं

हर वो क्रोध जो प्रेम के मार्ग में

पहाड़ बनकर खड़ा है

उन सबको ध्वस्त होना होगा

टुकड़े टुकड़े होकर बिखर कर

हर दिशा में निरस्त होकर

प्रेम के कदमों के आगे बिछना होगा

प्रेम में उठना वाला तूफान तो

सूनामी के भीतर भी खौफ पैदा कर दे

क्योंकि प्रेम में जो तूफान उठता है

वो महज भावनाओ की तड़प नहीं होती

वो तो हि्दय में बसने वाले भगवान की तड़प होती है

और भगवान से शक्तिशाली कौन भला

प्रेम में तूफान भी बड़ा प्यारा होना चाहिए ताकि वो जहाँ से भी गुजरे प्रेम की हवा को बहाते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *