हमारे रिश्ते को अब मुकाम मिले
मै थोड़ा अब खुल के जी लूं
तुम्हारी हंसी से मुझे थोड़ा आराम मिले
क्या कहूँ तुम से बिन कहे
तुम सब समझ जाती हो
हर रोज तुम इन सितारों के
चमक में ही कही खो जाती हो
लाख ढूढने की कोशिश करता हूँ मै तुम्हे
फिर भी तुम मुझे कहाँ नजर आती हो
कभी पहले एक अलग
चमक हुआ करती थी तुम्हारी
अब वो चमक शायद कही तुमने खो दिया है
वो चमक मुझे अब कही भी नहीं दिखती है
लाख कोशिशों के बावजूद भी मै
वो चमक नहीं ढूंढ पाया
उड़ने का मजा तभी आएगा जब
एक पंख तुम्हारा होगा और
एक पंख मेरा होगा तभी
हम दोनों उड़ पाएगें संतुलन के साथ
सदा उस ऊंचाई पर जहाँ उड़ पाना
किसी के लिए संभव नहीं
प्रेम को समझना नहीं बल्कि
प्रेम को महसूस करना ही
सबसे बड़ी बात है
अगर प्रेम सच्चा है तो तपता रेगिस्तान भी
फूलो की सबसे सुंदर घाटी बन जाती है
प्रेम बना ही है इसलिए ताकि
हम तुम प्रेम कर सके
जो हमारी सार्थकता को सिद्ध करती है
प्रेम क्या है हमारे तुम्हारे बीच के
हर एक पल का वृतांत
जो चाहे अच्छा है या बुरा लेकिन
ये पल हमारा है और
हमे ही इस पल को जीना है
इससे भागना नही है
इस पल को स्वीकार करके
अपना बनाना है हंस कर गले लगाना है