जीवन में जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए  बेहतरीन टिप्स|How to Be Successful in Life

 जीवन में सफल होने और लक्ष्य पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

सफलता एक विश्वास है जो लोगों को कभी हिम्मत हारने नहीं देती क्योंकि हमारे जीवन में हमारा व्यवहार कैसा है क्या हम किसी चीज को लेकर हमेशा बहाने बनाते हैं या हम वाकई मे उस कार्य को करने के लिए गंभीर है हमारे भीतर डर की भावना ज्यादा है या फिर विश्वास की हम सोचते कैसे है हम अपने आस -पास के माहौल से कितने प्रभावित है लोगों के बारे में हम कैसा सोचते हैं ये सारी बातें हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यही बातें तय करती है की हम जीवन में सफल होगें या असफल

विश्वास अगर खुद पर हो तो हर चीज हासिल करने की क्षमता और विश्वास दूसरो पर हो तो सब कुछ खोने की शुरुआत

सफलता के प्रमुख रहस्य

  • खुद पर भरोसा करना

हम जो भी कार्य करे बस ये यकीन रखे की हम अच्छा कर रहे हैं और हमे इसका अच्छा फल मिलेगा ये काफी मायने रखता है कि हम खुद पर विश्वास करते हैं कि नहीं और किसी भी कार्य को करने में हम खुद पर कितना भरोसा रखते हैं अगर खुद पर भरोसा जितना अधिक गहरा होगा सफलता प्राप्त करने की उम्मीद उतनी ही अधिक होगी

खुद पर विश्वास करने का मतलब है आप को जीवन जीना आता है
  • ईमानदारी

ईमानदारी ये जरूर तय कर देती है की हम वाकई मे कितने ईमानदार है अपने खुद के भविष्य के लिए अपने रिश्तो के लिए क्योंकि अगर हम गंभीरता पूर्वक ईमानदारी नहीं दिखाऐंगे तो शायद सब कुछ खो देगें हमे ईमानदार होना ही चाहिए चाहे वो खुद के लिए या चाहे औरों के लिए क्योकि अगर आप ईमानदार व्यक्ति है तो हर काम को ईमानदारी से करेंगे जीवन में जैसी भी परिस्थिति हो चाहे आर्थिक हो पारिवारिक हो सामाजिक हो या फिर कार्यस्थल कि समस्या अगर उसका सामना पूरी ईमानदारी से करें तो हम कभी असफल नहीं हो सकते

आपका दृष्टिकोण हर परिस्थितियों में स्पष्ट हो आपको क्या करना है तो परिस्थितियों को घुटने टेकने पड़ेगे
  • मेहनत

मेहनत सफलता की गारंटी होती है क्योंकि हम जितनी मेहनत करेगें हमारे सफल होने की संभावना नही हमारे सफल होने का प्रतिशत काफी अधिक ऊपर चला जाएगें जो हमे यकिनन सफल बना देगा मेहनत जितनी अधिक हम करेंगे जीवन मे हमारे सफल होने की संभावना उतनी बढ़ती जाएगी क्योंकि जब इंसान मेहनत करता है तो वो सीखता है और जो जितना सीखेगा उतना किसी भी कार्य को करने में क्षमतावान हो जाएगा क्योंकि वह ये सीख चुका होगा जो उसने अब तक नहीं सीखा

सीखता वही है जो मेहनत करना जानता है
  • हार ना मानना

जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं क्योंकि ये जीवन का ही एक हिस्सा है और हमे इसका सामना करना ही पड़ेगा लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की हम हार मानकर बैठ जाए हमे कोशिश तो करनी ही होगी अगर हार के भय से मुक्त होना है तो किसी भी परिस्थिति में हार ना मानना ये जुझारूपन हमे कभी हारने नहीं देगी जब तक हम जीत नहीं जाते क्योंकि जो हार नहीं मानते उनके पास हर परिस्थितियों से निकलने के लिए कोई ना कोई योजना जरूर होती है और ये उनकी कार्यप्रणाली को और निखार देती है

जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक हम हारे ही कहाँ है बात जीत की हुई है हार की नहीं
  • लोगो को समझना

ये सबसे बड़ी कला होती है लोगों को समझना लोगों के हाल भाव से उनके आचरण और व्यवहार का पता लगाना ये हमे लोगों की परख करना सीखती है कौन सा मनुष्य किस नियत और किस इरादे से आया है ये हमे एक प्रकार का सुरक्षा कवच प्रदान करती है

  • दूसरे के अनुभव से सीखना

जीवन में हम खुद से उतना नहीं सीख पाते है जितना हम अक्सर दूसरे लोगों के अनुभव से सीख जाते हैं हमे दूसरे के अनुभव को खुद के जीवन में उतार कर अवश्य देखना चाहिए अगर कोई व्यक्ति हमारे सामने अपने अनुभव को बता रहे हैं तो हमें उनके अनुभवों से सीखना चाहिए और उनसे ये प्रश्न अवश्य करना चाहिए कि उन्होंने कहां पर गलतियां की हैं और मैं किस प्रकार इन गलतियों को मैं नहीं करूं

गलतियां की मगर जो सीख मिली वो शायद कभी नहीं मिल पाती अगर गलती नही करता तो हमे जीवनभर का लाभ कैसे मिलता
  • अच्छी सोच रखना

सदा मन में अच्छे विचार आए सबको के लिए तो हम खुश रहेगे क्योंकि बुरे विचार सिर्फ कलह क्लेश ही जीवन में दे सकते हैं हमें जीवन में सबके लिए एक अच्छी सोच रखनी चाहिए हमें किसी से भी इष्या और नफ़रत की भावना नहीं रखना चाहिए क्योंकि एक अच्छी सोच ही एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करती है

  • नकारात्मकता से दूर रहना

हमें सदैव ये कोशिश करना चाहिए जो कोई व्यक्ति या कोई विचार हमारे मन को नकारात्मकता से भर से तो हमें ऐसे व्यक्तियों और ऐसे विचारों से दूर रहने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए क्योंकि नकारात्मकता मनुष्य को निष्क्रिय कर देती है 

  • सकारात्मकता से भरपूर रहना

यही सोचना सकारात्मकता का प्रतीक है की जीवन में सब अच्छा होगा जो हो रहा है और जो आगे भी होगा वो सब अच्छा होगा हमें सदैव कोशिश करनी चाहिए कि हर परिस्थितियों में हम सदा सकारात्मक बने रहे और नकारात्मकता से दूर रहें मन से सदा ऊर्जावान और उत्साही मनुष्य बने जो सभी के लिए आशा की बिन्दु बने

दुख सुख मन की गति का ऊंचा उठना और नीचे गिरना है मगर बीच में अगर स्थिरता आ जाए ना ऊंचा उठना ना नीचे गिरना उस सोच से ताकवर सोच कुछ नहीं
  • आगे की सोच रखना

हमें सदैव ये कोशिश करनी चाहिए कि हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित हो क्योंकि जो आज है वो स्थायी नहीं होता समय परिवर्तन सदैव होता है तो अभी से हम आने वाले भविष्य के लिए प्रयास करें ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो

  • मेहनत करने वालों से सीखना

हमे आस-पास ऐसे कितने ही मनुष्य या जीवन जन्तु देखते हैं जो दिन-रात मेहनत करते रहते हैं चाहे वो एक मजदूर हो जो कड़ी धूप में बिना थके मेहनत करता है चाहे वो एक साधारण सी चींटी जो अपने से कितने गुणे भारी चीजों के बोझ को उठाती रहती है गिरती है फिर उठती है और जी-तोड़ मेहनत करती है

मेहनत कभी व्यर्थ नही जाती परिणाम देती है सकारात्मक या नकारात्मक ये निर्भर करता है आप ने कहाँ मेहनत की सकारात्मक या नकारात्मक
  • अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना

हमारे शब्द बहुत शक्तिशाली होते हैं अगर प्रेम से निकले तो जन्म-जन्मांतर का प्रेम पा सकते हैं और अगर क्रोध से निकले तो जो है उसे भी खो देते हैं बड़े से बड़े युद्ध इन्हीं शब्दों के ही परिणाम है और शांति मित्रता भी इन्हीं का प्रमाण है

  • क्रोध पर नियंत्रण रखना

हमे उन लोगों से या फिर उस वातावरण से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जहाँ सदा नकारात्मक प्रभाव की ही अधिकता हो क्रोध पर नियंत्रण ही हमारी सबसे बड़ी जीत है क्योंकि जो क्रोध पर नियंत्रण रख सकता है वो खुद पर नियंत्रण रख सकता है और एक नियंत्रित व्यक्ति के लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है

जो नियंत्रण में रहना जानता है उसका कभी कोई काम नहीं रूकता है
  • समानता का भाव रखना

हम हर किसी के लिए एक जैसा व्यवहार रखना चाहिए समानता के भाव सबके लिए समान रूप से रखना चाहिए किसी से अच्छे से और किसी से बुरे रूप से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि सफल वही है जो सबको एक समान रूप से देखता है

 कुछ प्रश्नों के उत्तर तलाशते हैं 
  • सफल कौन है

मेहनत करना कर्म का प्रतीक है जो कही न कहीं ये जरूर बताता है की हमारा आत्मविश्वास अभी जिंदा है और सदा ये मेरे प्रगति में सहायक होगा जो मनुष्य सदैव खुश हैं आनंदित है भले ही वो बहुत पैसे वाला नहीं है पर उसके पास जितने भी साधन है उसमें वो लोगों की मदद करता है और सबका विकास चाहता है मेरी नज़र में वही सफल है

सफल वही है जिसकी सफलता से सब सफल हो गये
  • सफल होना क्या है

अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना अपनी बुरी आदतों को सदैव के लिए त्याग देना खुद पर नियंत्रण जो सही दिशा की ओर ले जाएं उसे ही सफल होना कहते हैं जो सबकी मदद करता है हमेशा दिल से वही सफल है

  • असफलता क्या है

अपने कार्य को सही दिशा रूप नहीं देना अपने कार्यों को सही दिशा में नहीं करना अपने विचार में सदैव डर का और हार का भाव होना अगर मै असफल हुआ तो ये ही सोच असफलता है

निराशा रात में देखे गए बुरे सपने से ज्यादा कुछ भी नहीं है
  • सफलता का महत्व

सफलता का महत्व यही है जो सफल हुआ है उसकी सोच में हो कि वो अपने अनुभव से औरों को सफल बनाएं समाज और देश के विकास के लिए हर प्रयास करें सकारात्मक ऊर्जा का चारों ओर प्रसार करना ही सफलता के महत्व को सही मायने में परिभाषित करती है

सफलता प्राप्त करने में कुछ प्रेरणादायक कथन

  •  सफलता एक नजरिया है जो हमारे विचारधाराओं पर निर्भर करता है
  •  सफलता उतनी बड़ी होगी जितना उसे प्राप्त करने के लिए कार्य खामोशीपूर्वक किया जाए
  • सफलता के लिए कोशिशों में ईमानदारी आवश्यक है
  • सफलता तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम हालातो और जज्बातो को खुद के ऊपर हावी ना होने दे
  • सफलता की सबसे बड़ी दौलत विनम्रता है
  • सफलता एक दिन में प्राप्त होने वाला कोई खजाना नहीं ये तो रोज की गयी थोड़ी-थोड़ी मेहनतों का बड़ा नतीजा है
  • सच्चाई और ईमानदारी ही सफलता को सदैव बेदाग रखती है
  • सदैव प्रसन्न रहना भी जीवन की बहुत बड़ी सफलता से कम नहीं है
  • आर्थिक आभाव हमारे उपयोग के साधन में कटौती कर सकता है मगर हमारे ज्ञान को फैलने से नहीं रोक सकते है
  • सफलता ईश्वर का एक आशीर्वाद है जो सबके कल्याण के लिए किसी-किसी मनुष्यों को प्रदान की गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *