how can i be strong in life in hindi|जीवन में आये तूफान से कैसे जीते

हर सवेरा आशा की किरणें लेकर आती है

आप के जीवन में आया तूफान इस बात का निर्णय करती है आप या तो परिस्थितियों के सामने घुटने टेक देंगे या फिर उन परिस्थितियों से लड़े क्योंकि आप को कुछ पाना है तो आपको खुद को साबित करना पड़ेगा अगर आप को अपनी इच्छा पूरी करनी है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी परिस्थियाँ तभी बदलती है जब हम निरंतर प्रयास करते हैं क्योंकि अगर आप के भीतर आत्मविश्वास की शक्ति है तो आप अपने जीवन में आए हर तूफान से बाहर निकल आने का रास्ता तलाश ही लेगें विश्वास की सच्ची ताकत जीवन में आए हर तूफान को शांत कर सकती है तथा उसे हमसे दूर कर सकती है जीवन में जब कठिन परिस्थितियां आती है तो हम पूरी तरह से घबरा जाते हैं हमे लगता है कि सब कुछ कितना शांत चल रहा था फिर भी एकाएक सबकुछ उथल-पुथल कैसे हो गया
जब तक हम उस बुरी परिस्थिति को जीवन में स्वीकार नहीं करेंगे तब तक हम यूं ही धबराए और हताश रहेंगे और जैसे ही हमने उसे सच के रूप में स्वीकार कर लिया और उस जीवन में आये दुःख से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लिया तो आधी परेशानियों तो ऐसे ही समाप्त हो जाएगी क्योंकि अधिकतर परेशानायां मानसिक ही होती है जो हमें बार -बार कमजोर होने का एहसास दिलाती है और हम अगर इसे मानने से इंकार कर देते है तो मन की उलझनों से बाहर आ जाएंगे और हमारी ज्यादातर परेशानियां समाप्त हो जाएगी वो कहते हैं मन से हारे तो हार है और मन से जीते तो जीत हमें ये खुद को बताना है कि हम कमजोर नहीं है बल्कि वो मजबूत चट्टान है जिसकी नींव बड़ी से बड़ी आंधियां भी नहीं हिला सकती है मन की उलझनों को सुझाकर हम हर परेशानियों से लड़कर जीत सकते हैं हमे अपने आप को अपने मन को ये एहसास दिलाना है कि समस्या उतनी बड़ी है नहीं जितना बड़ा हम उसे समझ रहे है

लहरों पर वही तैरते हैं जिनके इरादे लहरों से भी ऊंचे होते है

कश्ती खींच लाया हूं तूफान से

काले धिरे गरजते आसमान से

ज्वार भाटाओ से फंसे जहान से

पलपल खोते हौसलों की उड़ान से

कश्ती खींच लाया हूं तूफान से

हमारे जीवन में कितने तूफान आते हैं जो हमें जड़ से हिला देते हैं पर धैर्य और साहस हो तो बड़े से बड़ा तूफान का सामना भी हम कर सकते हैं क्योंकि तूफान सदैव कुछ पलों का ही होता है और वही पल हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल होते है हम सामना कैसे करें तूफान का ये हमारे ऊपर होता है अगर एक शेर को गीदड़ का झुंड पाले तो शेर हर किसी से डरेगा छुपता फिरेगा उसे ये पता ही नहीं की वो शेर है जिसे देखकर पूरा जंगल छुप जाए जहां से शेर गुजर जाए इलाके में भगदड़ मच जाए उसे खुद का ज्ञान ही नहीं है इसलिए वो छुपता फिर रहा है जिस दिन वो जान गया कि वो गीदड़ नहीं शेर है तो फिर उसकी दहाड़ पूरा जंगल सुनेगा कभी -कभी हम बार -बार कोशिश करके मायूस होने लगते है हमें लगता है कि हमने जो इतनी मेहनत कि है सब बेकार हो गयी जब ये सवाल मेरे सामने होता है तो मैं खुद से यही कहता हूं क्या मैं कोशिश सचमुच दिल से की थी जवाब मुझे मिल जाता है ये तो आपने सुना ही होगा की पत्थर पर जल के निशान बन जाते हैं ये जल की कोशिशों का ही तो नतीजा है

एक साधारण फूल तेज धूप से बचने के बजाय उसे अपनाकर सूर्यमुखी बन जाता है
  • बाधाएं कभी बताकर नहीं आती हम जीवन में हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए
  • जीवन में जब मुसीबत आती है तो आप को इससे एक जबरदस्त फायदा भी मिल जाता है आप मुसीबतों में अपने शुभचिंतकों और आस-पास के लोगों का असली चेहरा देख लेते हो कि वाकई में कौन आप का अपना है और कौन पराया सबके असली चेहरे एक- एक करके सामने आते हैं
  • मुसीबतें जीवन को सही शिक्षा देने वाली होती है अगर मुसीबतों को आप ने सकारात्मक सोच के साथ लिया तो आप का भविष्य एक नयी दिशा तय करेगा
  • बाधाएं हमें हमारी क्षमताओं का सही एहसास दिलाती है कि हम कितने क्षमतावान है और जो भी हमारे अंदर कमी है उसे हम पूरा करके हम आने वाली हर बुरी परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे
  • जब भी मुसीबतें आती है तो हमें ये भी पता चलता है कि हमारा कौन सा पक्ष ज्यादा मजबूत है सकारात्मक या नकारात्मक  
जीतता वही है जो केवल भरोसा खुद पर करता है

जीवन में कोशिश और व्यवधान

  • कोशिश हमारे सकारात्मक पहलू को दिखाती है और व्यवधान हमे मजबूती प्रदान करती है
  • कोशिश जीवन है तो बांधा जीवन जीने के लिए संघर्ष है
  • बिना कोशिश किए किसी भी समस्या को बड़ा समझना मूर्खता है
  • परिस्थिति जैसी भी हो पर उससे लड़ने का भाव ही मनुष्य का सच्चे कर्तव्यों का आईना है
  • बिना कोशिश किए हम छोटी सी समस्या को भी बहुत बड़ी समस्या समझ लेते हैं
  • जीवन दीपक और तूफान की तरह है  
  • जिस दिन मैंने कोशिश करना छोड़ दिया उस दिन ही मेरी हार होगी
  • हमेशा कोशिश जीत के लिए ही होनी चाहिए
  • आप की कोशिशों में आत्मविश्वास की शक्ति सम्मिलित हैं तो फिर आप को हरा पाना संभव नहीं है
  • जीवन में कभी समस्याओं से भागना नहीं चाहिए  
जिसे टूटकर बिखर कर संवरना आ गया वही इतिहास बनाता है

जीवन में तूफान अक्सर दुःख के रूप में आती है जो कभी-कभी हमें अंदर तक तोड़ देती है जो लोग मजबूत इरादे वाले होते हैं वो इन दुःख से विचलित नहीं होते हैं बल्कि दुःख को भी एक अवसर के रुप में देखते हैं उन अवसरों में अपनी कमियां और गलतियों को साफ तौर पर देख सकते हैं और फिर इन कमियों पर सुधार करके वो अपने सकारात्मक शैली को निखारने में लग जाते है जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा मिलता है क्योंकि उनको जीवन जीने की शैली का पूर्णतया ज्ञान प्राप्त हो जाता है जीवन है तो व्यवधान है क्योंकि सुख का महत्व तभी पता चलता है जब हम दुःख को समझ जाते हैं कि दुःख आखिर क्यों आया है और दुःख हमसे क्या चाहता है क्योंकि दुःख को आमंत्रित हम स्वयं ही करते हैं इसलिए हमें निरंतर प्रयास करना है उस बाधा से निपटने के लिए जो हमें मजबूत और सक्षम बनाने आया है

लहरे क्या चीज है हौसलों ने तो पहाड़ को भी तोड़ कर रख दिया

हर नौका की परिस्थितियों मे सुधार हो

लाख छिद्र हो मगर सागर का 

 जल ना उसके पार हो

मुझे विश्वास है बुरी परिस्थियाँ यूँ ही नहीं मेरे पास है ये तो सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है

जीवन में जब संकट आते हैं तो हमें खुद को समझने की कोशिश करनी चाहिए आपके जीवन में ऐसे बहुत से लोग होगे जो आपका मनोबल बिल्कुल तोड़ने के लिए खड़े है ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है संसार में मगर आप अगर इनका सामना करने के लिए तैयार है तो आप जीवन के भीषण संकटों से जुझने के लिए तैयार है क्योंकि ऐसे लोग आपके विश्वास को तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगे मगर आप को ऐसे लोगों का सामना करना होगा क्योंकि अगर हम लोगो के द्धारा दिए गुस्से को जीवन में विपरीत हालात को सहन कर लेते हैं बड़े आराम से तो हमारे सामने जीवन की चुनौतियां कुछ भी नहीं है क्योंकि जब हमने चुनौतियों से लड़ने का निर्णय लिया उसी समय हम अपने जीवन की आधी चुनौतियों को पार कर गये जीवन में चाहे आप हो या कोई भी इंसान भले ही वह बहुत सम्पन्न है लेकिन समस्या उनके जीवन में भी है हम जब ये स्वीकार कर लेते हैं की जब तक जीवन है तब तक समस्या है तो जीवन जीने में आसानी होगा उसका सामना करने के लिए हम और भी मजबूती स्थित में होगें हम जीवन में बहुत सी गलतियों से सीखते हैं अगर हम सच में सीखते हैं तो हम बुद्धिमान है और अपने आने वाले कल को एक बेहतर तस्वीर दे रहे हैं और अगर हम नहीं सीखते हैं तो हमें इसका कारण तलाश करने की आवश्यकता है कोई तो वजह होगी जीवन में जिसके लिए आप सब कुछ करना चाहते हैं बस उस वजह को तलाश करे और पूरे मन से अपनी परेशानियों से लड़ जाए बस लड़ते जाए बिना अंजाम के और अंत में आप ही जीतेंगे समस्या जीवन में कभी बड़ी नहीं होती हमारे सामने और उसे बड़ी समस्या हम खुद बना लेते हैं हमारे सामने बहुत सारे अवसर वाकई मे है जिनसे लोगों ने अपनी समस्या से छुटकारा पाया बस उन्होंने उन अवसरों को पहचाना और उसके लिए सच्चा प्रयास किया अगर आपके प्रयास में सच्चाई है तो शुरू में जरूर हो सकता है असफलता मिले मगर हमे उन परिस्थितियों से नहीं घबराना है और फिर प्रयास करना है तो एक दिन सफलता हमारे कदम चूमेगी

जीत वही है जिसकी मुस्कान दूसरो के होठों पर उभर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *