माना घर बहुत दूर है
ऊँची पथरीली पहाड़ियों से होकर रास्ता गुजरता है
मै चाहता हूँ उन पथों पर तुम मेरा हाथ थामकर
बस चल दो बिना कुछ कहे बिना कुछ सोचे
एक भरोसा मुझ पर रखना और चल देना
साथ में रास्ते कैसे भी हो
तुम्हे इससे फर्क कभी ना पड़े
बस घर तक पहुँचना है हमे
वहाँ हमे खूबसूरत यादे अपने लिए बनानी है
हमारे बच्चो का बचपन हमे वहाँ देखना है
एक लंबा सफर तय करना है साथ में
तुम साथ चलने के लिए
कोई भी मौसम ना देखो
बस मेरे सपने पर तुम्हे यकीन हो
तुम्हारा सपना भी वही हो जो मेरा हो
तुम कहो मुझसे चलो अब चलते हैं
अपने आशियाने की ओर
बहुत देर हो गई
घर तक पहुँचने में वक्त लगेगा
सफर लंबा है पर तुम साथ हो तो
समय का फिर कभी पता नहीं चलेगा
मैने कभी दुनिया के लोगों की तरह नहीं सोचा पाया
मै उनके जैसा कभी बन नहीं पाया
मै हमेशा अपने सपनो के लिए जीया
जीने के लिए बहुत कुछ था संसार में
पाने के लिए बहुत कुछ था संसार में
मगर जो दिल कहता था उसपर यकीन कैसे ना करता
जिसकी धड़कन ने ही मुझे जीवित रखा है
वो दिल धड़क कर कुछ मांग रहा था मुझसे
उसकी अनसुनी करके मै क्या कभी खुश रह सकता था
फिर वो दिल जब भी धड़कता तो फिर
क्या वो ही धड़कन दूबारा सुनाई देगी जो
इससे पहले मुझे मेरी धड़कन सुनाई देती थी
शायद नहीं फिर वो दिल वैसे नहीं धड़केता
क्या मै इतना मतलबी था अपनी दिल की अनदेखी कर देता
धड़कने की वजह माँग रहा था
मुझसे और मै अपने मतलब के लिए उससे
धड़कने की वजह छिन लेता इसे जख्म दे देता
ये मुझसे नहीं हो सका मैने हमेशा तय किया
अपने दिल की ही सुनूँगा इसे कभी अकेला नहीं छोड़ूँगा
हमेशा इसका साथ दूंगा अब
मै बस वही कर रहा हूँ
इसलिए मै औरो की तरह नहीं बन पाया
शायद पीछे छूट गया लेकिन
इसका कोई अफसोस नहीं मुझे
बस खुशी है मै हमेशा अपने दिल के साथ खड़ा रहा
इसे कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया
ये बातें सुनकर मेरे भीतर जो दिल धड़क रहा है अभी
वो मुस्कुरा रहा है और मुझे क्या चाहिए
मेरा दिल खुश है तो मै खुश हूँ
अक्सर कभी जब आहट होती है हल्की सी
ऐसा दिल को धोखा हो जाता है हर बार की
तुम आ गए मै दौड़ता दरवाजे की तरफ भागता हूँ
फिर दरवाजा खोल कर देखता हूँ तो कोई भी नहीं होता
मै मायूस दरवाजे को बंद करके शायद किसी कोने में
चुपचाप बैठा रहता हूँ दिल को झूठी तस्सली देता हूँ
शायद तुम कभी तो आओगे फिर ऐसा लगता है
जब तक तुम आओगे तब तक शायद बहुत देर हो जाएगी
फिर तुम्हे उस दरवाजे के पीछे कोई भी नहीं मिलेगा
ना ही तुम्हारी आहट पर कोई दौड़ता हुआ आएगा
शायद उस कोने में तुम जाओगे जहाँ बैठे मैने
तुम्हारा लंबा इंतजार किया था वहाँ फिर तुम
कोई ना मिलेगा तुम मुझे फिर कहाँ तलाश करोगे
शायद मै घर से बहुत दूर रहूँगा
फिर घर कब लौटकर आऊंगा
ये मुझे भी पता नहीं होगा
बाधाएं आती है हमेशा क्योंकि
ये बाधा नहीं बल्कि परख है हमारी
हम कितने अब तक सक्षम हुए हैं
प्रकृति उपहार तभी देती है
जब वो बाधाएं देती है
पतझड़ के बाद ही सुंदर पत्तियाँ पेड़ों पर दिखती है
आप ने पत्तझड़ देखा है तो
वसंत भी आपको ही देखना है
हाँ इस दिल को धड़कना है तुम्हारे लिए
गीत प्रेम के फिर से गुंजेगे
हर तरफ प्रेम की ही बरसात होगी
हमारे प्रेम में नाचती इस प्रकृति के छांव तले
हर जन्म में तुमसे ही मुलाकात होगी
मै कही भी जन्म लूं मगर ये दिल फिर भी
सिर्फ तुम्हारे लिए ही धड़केगा हमेशा
शायद उस जन्म में हम मिल ना पाए
पर मेरा दिल तुम्हारा दिल हमेशा
एक ही धड़कन की तरह धड़केगे हमेशा
हमारे दिल हमेशा एक ही रहेंगे
कुछ कहानियाँ अधूरी है
कुछ वादे अधूरे हैं
कुछ इरादे अधूरे हैं
कुछ रास्ते अधूरे हैं
कुछ मौसम अधूरे हैं
वो घर भी अधूरा है
दिल का कोना भी अधूरा है
ये दिन भी अधूरा है
ये राते भी अधूरी है
अधूरी पिछली बरसात भी है
वो आसमान से गुजरता पंक्षियों का एक झुंड
शायद इन्हें भी किसी की तलाश है