emotional quotes in hindi
मेरे ख्यालों में वो रौशनी जो दूर से देखने पर लगता है आज चंद्रमाओं की रौशनियों का मेला लगा है हर घर की छत पर दीए के रूप में इतनी रौशनी फैली है चारो तरफ फिर भी आकाश घने अंधेरों डूबा है शायद आकाश को अपने अंधेरेपन से कुछ तो राहत मिले उसके कलेजो को ये जलते छोटे छोटे दीए शायद ठंडक दे सके
emotional love quotes in hindi
इस सफर की शुरुआत अंधेरो में ही की थी कुछ भी नहीं दिखाई देता था ना कितना भी देखने की कोशिश करता था
बस एक हल्की सी रौशनी की एक झलक देखने की चाहत लिए मै भटकता ही रहा जहाँ रौशनी जल रही थी उसने जब सामने देखा तो मै वही कब से खड़ा था लेकिन उसे सामने सिर्फ अंधेरा ही दिखा इस अंधेरे में उसने मुझे देखा ही नहीं मै ना जाने कब से कब तक बस एक रौशनी की चाह पर खड़ा ही रहा और उसने रौशनी के दीए को फूंक कर दरवाजा बंद कर लिया
हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी फॉर लाइफ
जीवन तुने मुझे कितना आजमाया हर बार फिर भी तेरे भीतर की आग ठंडी नहीं हुई कैसा हि्दय है तेरा पत्थर का
शायद तुझमें कोई भावना है ही नहीं इस लिए तू इतनी
कठोर है शायद तूने मुझे औरो की तरह समझ लिया है
लेकिन मै औरो की तरह तेरे पीछे नहीं भागता हूँ दो सांस के लिए उस चीज के लिए जिसके ख्वाब तुने लोगों को दिखा दिखा कर भटका डाला है उन्हें उनके मार्ग से ही हटा दिया
जो प्रेम का था तूने बस प्रेम को कुचल कर सब कुछ पाने का ख्वाब दिखा रखा है पर तू उसे क्या भरमाएंगी जिसे कुछ चाहिए ही नहीं
heart touching love lines in hindi
दुख इस बात का नहीं की मैने क्या कुछ नहीं पाया
दुख तो इस बात का है मुझे समझने वाला हि्दय ही किसी के पास नहीं किसी ने मुझ से क्या छिना है मेरा शरीर भी मेरा नहीं तो फिर मेरा गया ही क्या जो इस बात के लिए उन्हें दोष दूं
मेरा दिल बस एक अपना है जिसे हर बार धड़कने से रोकता हूँ लेकिन ये है की ऐसा डूबा है जैसे कोई भक्त भगवान के नाम की रट लगाएं रखता है दिल मेरा बस उसके ख्याल से ही हर वक्त धड़कता रहता है उन्हें कुछ छीनना ही है तो मेरे शरीर से मेरा दिल ले जाएं भले ही मेरा दिल मेरे शरीर से जुदा हो जाए लेकिन फिर भी इस धड़कनो को रोक पाना कहाँ किसी के बस का
Heart Touching Love Quotes in Hindi
उसने कहा था पिछली बरसात में जब हम साथ थे
उस पेड़ के नीचे जहाँ पर हम अक्सर मिला करते थे
उसने अगले दिन उसी पेड़ के नीचे मिलने का वादा किया था
उस दिन कितनी तेज बरसात हो रही थी
मैं उस बरसात में भींग कर उस पेड़ के नीचे
उसका घंटो इंतजार किया मै पूरी तरह भींग गया था
इस घनघोर बरसात में तेज बिजलियाँ कड़क रही थी
वो नहीं आई मै ना जाने कब से राहो पर उम्मीद भरी
नजर डाले बैठा था उसकी कोई खबर नही आई
दिन बीते महीने बीते साल बीते
मै आज भी उसी पेड़ के नीचे हर रोज
घंटो उसका इंतजार करता हूँ
मुझे ऐसा लगता है वो कभी ना कभी तो आएगी
उम्र के किसी भी पड़ाव में मै उसे उसी पेड़ के नीचे मिलूँगा
और उससे ये कहूँगा तुम क्यों नहीं आई
मैने कितना लंबा इंतजार किया और जब आई भी तो
ये इंतजार करना मेरा वो प्रेम जिसे तुमने कही
ऊंची कीमत में बेच दिया
जाओ जीओ अपनी जिंदगी जाओ
मै अब यही रहूँगा और मेरे जीवन का मकसद सिर्फ
इंतजार करना ही रह गया है ये इंतजार मेरे साथ ही जाएगा
हमेशा हमेशा के लिए
love quotes for him
ऐ जिंदगी तुझे मुझ से चाहिए क्या इतना बता दे
मेरे सपने चाहिए मेरी खुशियाँ चाहिए
तो फिर तुझे चाहिए क्या
कभी खुलकर बात कर
सामने आने की अगर हिम्मत नहीं तो
सपनो में ही मुलाकात कर
मगर बात कर तुझे चाहिए क्या मुझसे
आखिर क्या तलाश है तुझे
जो तू अब तक नहीं ढूंढ पाया है
क्यो तेरी तलाश आज तक अधूरी है
feeling love quotes for her
उम्मीद नहीं थी हमे की प्यार मिलेगा
हमने बिना उम्मीद के ही प्यार किया था
एक तरफ पूरी दुनिया थी
एक तरफ मैंने जो प्यार किया था वो प्यार था
जब इस दुनिया को और अपने प्यार को देखा
तो ऐसा लगा इस मतलबी दुनिया से
जो बस नाम के लिए रिश्ते जोड़ते हैं
सिर्फ मतलब के वास्ते
इस मतलबी दुनिया से कही अच्छा
मैंने जो प्यार किया है वो ही है बस