deep words for love in hindi

deep words for love in hindi

घर इंसान का भले ही छोटा हो मगर
दिल बड़ा होना चाहिए
उसमें इतनी जगह होनी चाहिए
जहाँ जब कोई दस्तक दे तो दरवाजा खुले
उसे दरवाजे के भीतर जाने का मन करे
वही बस जाने का इच्छा हो और
क्या पता शायद इसी दस्तक को
किसी कवि ने अपनी कल्पना में
दिल पे दस्तक का नाम दे दिया हो
दिल के दरवाजे इसलिए शीशे के बने होते हैं
झांकने की कोशिश कोई भी कर लेता है
कोई पत्थर मारने की कोशिश करता हैं
मगर प्रवेश वही करता है जो प्रवेश करना चाहता है
दिल खुद को किसी कसौटी पर नहीं परखता है
वो बिल्कुल शुद्ध होता है
ना ही दिल किसी पर आता है तो
कोई वजह भी कहाँ होती है
बस जो होता बेवजह होता है
इसलिए तो ईश्वर दिल में बसते है और
उन्होंने कोई जगह नहीं चुनी सिर्फ दिल को चुना

deep words for love in hindi



sad status in hindi for life

दुनिया को देख देख कर जीने के चक्कर में
मै खुद ही जीना भूल गयी
लोगों की बनावटी नकली हंसी को देखकर
मै हंसना भूल गयी
दुनिया की झूठी रीत को देखकर
मै प्रीत निभाना भूल गयी
सब कुछ पा लेने के चक्कर में
जो पाया था उसे संभालना भूल गयी
आसमान से भी ऊंचा जाने में
मै धरती पर पांव रखना भूल गयी
दूसरो को खुश रखने के चक्कर में
मै खुद ही खुश रहना भूल गयी

heart touching sad love quotes in hindi



deep words for love in hindi

पत्थरो के शहर में मोम को पिघलते देखा है मैने
मोम का पिघलना पत्थरो पर क्या असर करेगा
असर तो दिल पे होती है चोट भी दिल को लगता है
पत्थरो के पास दिल होता तो उन्हें पत्थर ही क्यो कहते

love quotes in hindi for girlfriend



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *