Best Relationship Quotes in Hindi
कभी – कभी तुम्हारे बारे में कुछ ना लिखना
सब कुछ कह देने के बराबर है
शायद तुम मेरी धड़कन को सुन पाती तो
शायद तुम्हे मेरी हर बात पता होती
जो मै लिख भी नहीं सकता उसे भी तुम पढ़ लेती
मेरे दिल क्या चाहता है तुमसे ये तुम समझ जाती
फिर तुम्हे मुझसे कोई शिकायत नहीं रहती
तुम जो इतनी खफा रहती हो मुझसे हमेशा
तुम्हारी नाराजगियां सब मिट जाती
इतने दिनों की तुम को फिर सब पता होता
मेरे दिल में अगर तुम ही नहीं तो
फिर इस दिल की धड़कन सिर्फ सूनी है
बल्कि जीवन में ना ही कुछ कहने के लिए बचेगा
और ना ही कुछ सुनने के लिए बचेगा
फिर शायद मै मै ही ना रहूँगा
रिश्तों को मजबूत बनाने के कोट्स हिंदी में
उसे और क्या चाहिए जिसे तुम मिल गई हो
वो तुम्हें पाकर कह भी कुछ नहीं सकता
उसके लिए तुम्हे पाना जैसे कोई ऐसे
सपने का पूरा होना है जो उसके लिए
सपने में एक ख्वाब की तरह है
उसे अब तक यकीन नहीं है
ये हकीकत है या फिर कोई सपना है
वो अब भी शायद नींद में ही है
सुबह कब के हो चुकी है लेकिन
वो अब तक नहीं जागा है इस खुमारी से
उसने ये उससे पूछा है क्या ये हकीकत है या सपना
उसने भी कुछ नहीं कहा बस मुस्कुरा दिया
कैसे उसे यकीन हो क्या हकीकत है और क्या सपना
शायद उसे इसी सपने में जीना अच्छा लगने लगा है
ये सपना उसके लिए जिंदगी बन गयी है
जीने का तरीका जिसमें वो खुलकर जी रहा है
Love Quotes in Hindi
कभी तुम भी तो कुछ कहो मै तो हमेशा कहता हूँ
मै सुनना चाहता हूँ तुम्हे तुम क्या चाहती हो
ये कैसी खामोशी है तुम्हारे चेहरे पर
कुछ तो कहो मै तो अपना हूँ तुम्हारा
यूँ खामोश रहकर पराया मत बनाओ मुझे
हर कोई पराया समझता है मुझे
तुमने भी मुझे पराया समझा तो फिर
मै अपना किसे कह सकूँगा
तुम ही मुझे बताओ
Relationship status in hindi
ये कैसा मोह है जिसमें बंध गये तुम
अपने ही बेरियों में जकड़ गए तुम
दो बोल भी प्रेम के कह ना सके तुम
तुमसे क्या शिकवा करें हम
खुद के ही गुनहगार बन गए तुम
ये ईश्क नहीं सदियों का सफर था
दो पग भी इस राह पर ना धर सके तुम
हम आह भी नहीं कर सके
इस कदर डर गए तुम
Badalte Rishte Quotes in Hindi
मुझे लगता था मेरे लिखे हर शब्द को
वो समझते है लेकिन मै गलत था
हर किसी के पास कहने के लिए कुछ न कुछ था
मगर मेरी सुनने के लिए कोई ना था
अपनी बात कहने की जबरदस्ती थी सबको
मेरे प्यार भरे दो बोल भी
कहाँ उनके कानो तक जा रही थी
प्रेम शर्तों पर नहीं किया जाता है
रिश्तों को वक़्त चाहिए होता है बहाने नहीं
प्रेम का मतलब ही सम्पूर्ण समर्पण होता है
जब दोनों में किसी एक को जरूरत पड़े
तो दूसरा उसके लिए खड़ा रहे
उससे जरूरी फिर कुछ भी ना हो
एक दूसरे का दुख जो देख ना पाए
पीड़ा एक दूसरे की सहन ना कर पाए
ना की सही समय का इंतजार रहे
जब सही वक्त आएगा तब मरहम लगाएगे
जब घाव आज लगा है और मरहम
साल भर बाद लेकर आए कोई
ये प्रेम नहीं है ये प्रेम नहीं
तर्क कुछ भी कोई दे कोई कभी भी
लेकिन दिल से इतना पता तो
जरूर होगा है सही और गलत