best relationship quotes in hindi
मै तुम्हे आवाज भी दूं तो किस हक से
अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा
तुम्हे अब मै बुलाऊँ भी तो क्या कह के
कुछ भी नहीं है तुम्हे देने के लिए
मेरे पास सिवाए एक प्रेम के
बहुत कोशिश की मैने कुछ जोड़ सकूँ
मगर कुछ भी ना जोड़ सका मै
तुम्हे जीतना चाहता था मै
आज खुद को ही हार गया
कुछ भी नहीं बचा है अब तुम्हारे लिए यहाँ
शायद मै अब वो नहीं रहा जिसकी तुम्हे तलाश है
एक साधारण इंसान की कहानी का
अंत हमेशा ऐसा ही होता है हर बार
मै तुम्हारा हाथ पकड़े इन खेतो के पगडंडियों पर
चलना चाहता हूँ दूर बहुत दूर तक
चारो तरफ लहलहाते खेतो के बीच से
गुजरती पगडंडि पर से हमारी राहे गुजरती है
मै तुम्हे उन राहो से लेकर जाना चाहता हूँ
जहाँ की मंजिल पर प्रेम सबसे ऊपर होता है
कोई जहाँ बड़ा छोटा अमीर गरीब
कुछ भी नहीं है जहाँ ऐसा
जहाँ के खेत से बह जाने वाली हवा
सिर्फ प्रेम की ही संगीत में खोकर बहती रहती है
जहाँ हर कोई एक दूसरे को गले से लगाकर रखता है
जहाँ हर कोई अपने लिए खुद फसल उगा कर खाता है
जहाँ कोई भूखा नहीं रहता है
जहाँ कोई दुख पीड़ा तकलीफ का नामोनिशान नहीं है
ऐसी जगह पर ही मै तुम्हे इन पगडंडियों पर
पैदल चलाकर कुछ दूर ले जाना चाहता हूँ
क्या तुम चलोगी वहाँ साथ मेरे
क्या तुम पैदल पगडंडियों पर चल पाओगी
क्या तुम उस अन्न को ग्रहण कर पाओगी
भोजन के रूप में जो मै हमारे खेतों से उपजाऊंगा
राह थोड़ी कठिन होगी क्या साथ दे पाओगी मेरा
शायद बिना तुम्हारे साथ के ये सब बेईमानी सी होगी
मेरे साथ आम जिंदगी भी खास लगेगी लेकिन
खास जिंदगी मै नहीं दे पाऊँगा तुमको
फैसला तो तुम्हे ही करना है
चुनाव और विकल्प सदा तुम्हारा ही होगा
मै हमारे लिए खुद के छोटे से खेत में फसल
उपजाना चाहता हूँ तुम भी साथ मेरे
खेतो में वक्त बिताओगी कुछ क्षण
सिर्फ इन भूमि से खुद को जोड़कर
साथ में हल चलाओगी
ये प्रेम हमारा मेहनत भरा होगा
जिसकी खुशबू हमेशा हमे आएगी
जीने का मज़ा तो बेफ्रिक होकर जीने में है
फ्रिक तो इंसान से उसका चैन छीन लेती है
तुम्हे साईकिल पर बैठाकर गाँव
धूमना चाहता हूँ मै बहुत दूर तक
तुम्हे साईकिल पर बिठाकर ले जाना चाहता हूँ मैं
बहती हुई चारो तरफ साफ सुथरी
ठंडी हवा के बीच में से
क्या तुम एक लंबे सफर पर चलोगी साथ मेरे
एक अलग ही रंग में रंग जाने के लिए
बहुत मजा आने वाला है बस
तुम मेरे साईकिल के आगे वाले सीट पर
बैठना पसंद करोगी यहाँ की सड़के
ऊबड़ खाबड़ भी है हम
उछलते कूदते गिरते पड़ते हंसते खेलते
आगे बढ़ते जाएंगे हर एक पल को
जी भर कर जीते हुए
क्या सफर की शुरुआत करे
तुम तैयार हो चलने के लिए
तुमने जीवन के हर रंगों को जीया है
जो हर किसी के लिए जीना सपने जैसा है
लेकिन इस रंग को जी लेने में हर्ज ही क्या है
एक और नया रंग तुम्हारे रंगों में घुल जाएगा
मै रातो को नहीं सोता क्या तुम्हे नींद आती है रातो को
जिस तरह मै जागता रहता हूँ क्या तुम भी जागती हो
जिस तरह से ये रात बोझ लगती है मुझे
क्या तुम्हे भी कुछ ऐसा लगता है
जिस तरह मेरा साथी रात की खामोशी है
क्या तुम्हारा भी साथी रात की खामोशी है
बहुत मुश्किल लगता है अब ये सफर
रात को मै इसलिए नही सो पाता
जब भी आंख लगती है
हर बार ये लगने लगता है तुम साथ हो मेरे
और जब आंख खोलकर देखता हूँ तो
तुम दूर दूर तक नहीं होती
फिर मै इतना याद करता हूँ तुम्हे पागलो की तरह
दूबारा आंखे बंद करने से भी डरता हूँ
एक रात में इतने सदमे बार बार कैसे सह पाऊँगा
इतना दुख उठाने की हिम्मत मुझमें नहीं बची है
इससे अच्छा है जाग कर ही रात गुजारता रहूँ
तुम सपने में भी कभी कह देती
सो जाओ तुम अब ठीक से
तो मै रात को ऐसे ना जागता
क्या कोई ऐसी रात सचमुच में होगी
जब तुम साथ में होगी और मुझसे कहोगी
सो जाओ तुम अब चैन से
मै यही हूँ बगल में तुम्हारे
कहानी तो दो लफ्जों की ही थी
एक लफ्ज़ मे तुम्हारा नाम लिखा था
दूसरे लफ्ज़ मे मेरा नाम लिखा था
इतनी सी ही तो कहानी थी
हमारी तुम मेरी थी मै तुम्हारा था
ये वक्त हमारा था बस प्यार ही प्यार था
जिसकी शुरुआत प्यार से हुई थी और
इसका अंत कभी नहीं होगा क्योंकि
प्यार की शुरुआत होती है
प्यार का अंत कभी नहीं होता और
अगर प्यार का अंत हो गया
तो फिर वो प्यार ही कैसा
ये प्यार हमारा हर कसमो से हर वादो से कही बड़ा है
इस प्यार में ना ही जीत का कोई महत्व है और
ना ही हार जाने का कोई भी महत्व है क्योंकि प्यार हमारा
अब इन सब से कही ऊंचा और ऊपर जा पहुँचा है
जहाँ हर पल मै तुमको उस प्यार की ऊंचाई पर
चमकते हुए पल – पल देख रहा हूँ
तुम्हारे प्यार की चमक के आगे हर एक चीज
फीकी सी लग रही है
कोई भी प्रकाश तुम्हारे प्यार के प्रकाश
के जितना प्रकश मान है ही नहीं
जब भी प्यार का जिक्र होगा तो तुम्हारा नाम
अब लिया जाएगा तुमने प्यार की सारे हदो को भी अब
तो पार कर लिया है तुम्हारा प्यार उस हद तक
जा चुका है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है
हर एक रंग मौजूद है तुम्हारे प्यार में
ऐसा कोई भी एक रंग नहीं है जो अछूता रहा है
सारे रंगों के भी पार चले गए तुम तो
आसमान की भी ऊंचाई छोटी हो गई है
तुम्हारे प्यार के आगे तुमने इतना प्यार किया
हद से ज्यादा बेहिसाब किया
शायद मेरी कल्पनाओं से भी कही ज्यादा
मेरी सारी हदें जिनके पार मै जा सकता था
वो भी छोटी हो चुकी है तुम्हारे विशाल प्रेम के आगे
कितने ही लोगों को मैने आज देखा
हर तरफ बहुत भीड़ थी हर चेहरा अनजाना
नजर आ रहा था मुझे
हर जगह बस चकाचौंध थी मगर
कही भी कुछ भी इतने चकाचौंध में
कुछ भी ऐसा मुझे नहीं दिखा
जिसे देखकर मन को अच्छा लगे
कुछ पलो का उस भीड़ में शुकून मिले
मैने जब तुम्हारी तस्वीर देखी अपने ही भीतर झांक के
दिल के आईने में तब मुझे हर एक चीज
मेरे आस पास भागते लोग तेजी से गुजरता पल
सब बिल्कुल शांत और स्थिर नजर आने लगा
एक अजीब सी शांति महसूस हो रही थी
चारो ओर जोर धीरे धीरे कर फैल गयी हो
मुझे तब एहसास हुआ मैने अपने भीतर
अच्छा नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ देखा
जिसे देखने के बाद कुछ देखना बाकी रह ही कहाँ गया
सब कुछ तो फीका बेरंग सा नजर आने लगा तुम्हारे सामने
मै तुमसे अगर नही मिलता तो मेरा क्या होता
कभी कभी ये सवाल मुझे बहुत परेशान करता है
अगर तुम जीवन में नहीं होती तो
ये जीवन इतनी खुबसुरत कभी नहीं होती
मै फिर कैसे हर एक पल को खुल कर जी रहा होता
मै कभी इंद्रधनुष के उन सबसे खूबसूरत रंगों से
कहाँ ही मिल पाता जो इंद्रधनुष के खुबसूरत रंग
तुम मेरे जीवन में लेकर आई हो फिर तो
जीवन मेरी बिना तुम्हारे बदरंग सी ही होती
मै तो बस पहले यूँ ही बस जीये जा रहा था
लेकिन जीना खुलकर मुझे तो तुमने ही तो सिखाया है
बिना तुम्हारे ये जीवन कभी इतनी आसान नहीं होती
चुरा कर मै तुम्हे दूर ले जाऊँ
जहाँ मेरे अलावा कोई भी ना हो
जहाँ दूर दूर तक तुम्हारे अलावा कोई भी ना हो
जहाँ मेरी हर आवाज तुम्हारे लिए हो
जहाँ मेरी हर एक हंसी तुम्हारे लिए हो
जहाँ मेरी आँखों को बस तुम्हारा ही इंतजार हो
जहाँ मेरी हर एक श्वास सिर्फ तुम्हारे नाम हो
मै कभी तुमसे ऐसा प्रेम ना करूँ जहाँ मेरा अहम्
तुम्हारे सामने पहाड़ की तरह खड़ा हो जाए
जहाँ तुम कुछ मुझसे कुछ कहना चाहो और
मै कभी समझ ही ना पाऊँ तुम्हारी पीड़ा को
तुम तकलीफ में रहो और मुझे तुम्हारी तकलीफ
नजर ही ना आए तुम्हारे आंखों में आंसू हो और
मै उन आंसुओं को देख ही ना पाऊँ
तुम मुझे बार – बार आवाज लगाओ और
मै तुम्हारी आवाज एक बार भी ना सुन पाऊँ
तो फिर मै क्या करूँगा ऐसे पहाड़ सा अंहकार
खुद के लिए लेकर जहाँ मै फिर इंसान ही ना रहूं
मै ऐसे अंहकार से तुम्हे नहीं बल्कि
खुद को ही खो दूंगा हमेशा हमेशा के लिए
तुम्हे चाहने वाले हजार मिल जाएंगे मगर
मेरी तरह तुम्हे कभी कोई प्यार करने वाला
कभी भी नहीं मिलेगा
तुम्हारी खूबियाँ बताने वाले हजार खड़े होगे
तुम्हारी राहो में मगर तुम्हारी खामियां
बताने वाला कोई नहीं मिलेगा
तुम्हे आसमान में बिठाने का दावा करने वाले
ना जाने कितने मिल जाएंगे
मगर तुमको तुमसे मिलाने वाला कोई नहीं मिलेगा
तुम्हे नफरत सिखाने वाले कितने राहो में मिलेगे तुम्हे
मगर तुम्हे प्यार सीखाने वाला कोई भी नहीं मिलेगा
तुमसे तुम्हारी चमक मांगने वाले ना जाने कितने मिलेगे
मगर तुमसे सिर्फ तुम्हे मांगने वाला कोई नहीं मिलेगा
तुम्हे खास बनाने वाले कितने मिल जाएंगे मगर
तुम्हे आम बनाने वाला कोई नहीं मिलेगा
तुम्हारी एक गलती पर तुम्हे बदनाम करने वाले
हजार ही मिल जाएंगे तुम्हे
मगर तुम्हारी हर गलती को माफ करने वाला
कोई नहीं मिलेगा तुम्हे
प्यार तो वही है जहाँ सिर्फ प्यार होता है
सिवाय प्यार के कुछ भी नहीं होता है
ना मै होत हूँ ना तुम होते हैं सिवाय प्यार के
अगर कुछ और हो प्यार के अलावा तो
तुम ही बताओ क्या वो प्यार ह
तुम क्या हो मै क्या हूँ अगर
ये मायने रखता है तो फिर
प्यार जो दिल की गहराई से महसूस
होता है फिर उस प्यार को कभी
कोई नहीं महसूस कर पाएगा
तुम्हारा और मेरा प्यार उस उड़ने वाली
चिड़िया की तरह है जो बस उड़ती रहती है
अपने पंखो को फैलाये आकाश में बेफ्रिक होकर
दूर दूर तक बस उड़ती ही रहती है
उस चिड़िया को कोई कैद कर दे
तो वो कैसे जी पाएगा
उसकी उड़ान ही तो जीवन है वैसे ही तो
हमारा तुम्हारा प्यार है बेफ्रिक
क्या तुम मुझे ऐसे पसंद करोगी कभी
जैसे मै जीता हूँ जिस नजरिये से दुनिया को
देखता हूँ क्या तुम उस नजरिये से दुनिया को
कभी देख पाओगी या फिर तुम मुझे अपने
नजरिये से दुनिया दिखाना चाहोगी
बात नजरिये की बिल्कुल भी नहीं है यहाँ
अगर यहाँ कुछ भी सबसे ज्यादा मायने रखता है
तो वो है प्यार जहाँ किसी को बदलकर नहीं
जो जैसा है बिल्कुल वैसे ही उसे प्यार करना
यही तो है प्यार जहाँ सिर्फ प्यार है और
सिवाय प्यार के और कुछ हो उसकी जगह भी नहीं है
कुछ रिश्ते की खुशबू काफी अच्छी होती है
हमेशा उन रिश्तो की खुशबू आती रहती है
कितनी भी मुश्किलें राहो में क्यों ना आए
मगर उन रिश्ते की खुशबू हर हाल में
मुश्किल दौर से बाहर ले ही आती है
बस उन रिश्ते की खुशबू में कभी कम ना हो
क्या कहूँ कुछ बात ही ऐसी थी
हमारी तुम्हारी मुलाकात ही ऐसी थी
ना कभी हम तुमसे मिले थे
ना तुम कभी हमसे मिले थे
फिर भी कुछ इस तरह
मोहब्बत की शुरुआत ही ऐसी थी
तुम कितनी दूर हो मुझसे
फिर भी करीब होने का एहसास है
जीवन तो कुछ भी नहीं बस
तुम्हारा मेरा विश्वास है
चाहने से हम एक हो जाए हमेशा के लिए
लेकिन दूर होकर तुम ही खुश रहते हो
करीब आने की एक आस है मन में
फिर भी तुम कुछ भी कहाँ कहते हो
तुम्हारा मेरी खबर लेना किसी और से
ये भी क्या खूब मोहब्बत है
हमे खबर हो रही थी सब फिर भी
हमें अंजान बने बैठे रहना
शायद अच्छा लगता है
जो रिश्ते दिल से बनते है वो
हमेशा साथ साथ चलते हैं
मतलब के रिश्ते तो हर पल
समय की तरह देखते देखते बदल जाते हैं
रिश्ता विश्वास और धोखे के बीच
क्यो हमेशा घुटता रहता है
डर के साए में जिंदगी क्यों गुजरती है
क्या जिंदगी भी दूबारा मिलती है
तुम मुझे बस इतना बता दो
मै कौन हूँ तुम्हारे लिए
वक्त हूँ या प्यार हूँ
जमा की हुई संपत्ति या
हवाओ में उड़ती ठंडी आवाज हूँ
कुछ भी हो मगर पास रहना
दुख अगर आए तो साथ रहना
मुश्किल नहीं आसान होगा ये सफर बस
ये रिश्ता तुम अपने दिल के पास रखना
तुम मुझे अपना मानो या ना मानो
हम तो तुम्हे अपना मान चुके हैं
क्या रखा है बिना तुम्हारे इस जीवन में
मै अब ये जान चुका हूँ
ये माना खेल ही हो कैसा भी
मै अब तो अपनी हार में भी
अपनी जीत को पहचान चुका हूँ
कहो तो कुछ मुझसे यू ना चुप रहो
देखो दिन बीत रहे हैं बड़ी तेजी से
अब यादो मे नही हकीकत में तुम
मेरे घर में साथ मेरे तुम अब रहो
घर में कौन शाम में दीप जाएंगे
मुझे अपने हाथो से कौन मुझे खिलाएगा
तुम दिल की धड़कन हो मेरी अब
ये कौन समझाएंगा तुम्हे
मुझसे शादी करोगी मेरे साथ रहोगी
दिल में तो तुम कब से थी
अब घर के हर कोने में तुम साथ मेरे रहोगी
इससे पहले पल बीत जाए
हम उन पलो को जी लेते हैं
सारे दिल के जख्मों को सि लेते हैं
हर बार कुछ तो कहना चाहता हूँ मै
तुम लेकिन सुनती नहीं
ख्वाब जो देखते है आंखे
उन ख्वाबों को तुम बुनती नहीं
लौट जाती है नींद अक्सर
तुम्हारी आंखों में जाकर
उन आंखों में उभर आती है जो तस्वीर
वो तस्वीर हर बार कुछ कहती हैं तुमसे
तुम उन तस्वीर को देखकर हर बार
नजरे फेर लेती हो तस्वीर अब धीरे धीरे
धुधंली होती जा रही है आहिस्ता आहिस्ता
जब तुम इन तस्वीर पर गौर करोगी
तस्वीर फिर तुम्हे वहाँ कभी नहीं दिखेगी
अब वापस लौट रही हैं तस्वीर जहाँ से
वो आयी थी वही अपने अस्तित्व को समेटे
आहिस्ता आहिस्ता कदमों से जा रही हैं
हमेशा हमेशा के लिए
तुम अब उन तस्वीरों को नहीं देख पाओगी
जो पास होता है उसकी कद्र कहाँ होती है
जब वो दूर चला जाता है तब बस उसकी
याद ही रह जाती है बस पास में
वो बहुत दूर खड़ा मिलता है
इतनी दूर जहाँ जाना संभव नहीं होता
जो पास है उसका ख्याल रखो
उसे संभाल कर रखो
दिल में सहेज कर रखो
आज जो वक्त है पास में
फिर ये वक्त ना होगा
सब कुछ पा लोगो तुम जीवन में
सिवाए एक उसके
खुदा ने मोहब्बत करने भेजा जमी पे
हर किसी को सब ने वादा किया
खुदा से जमीं में मोहब्बत करेगे
लेकिन यहाँ जमीन पर आकर अपना वादा भूल गए
सब के सब नफरत करने लगे इस जमीं पर
जिस जमीं को खुदा ने अपने प्रेम के पुष्पो से
सींचा था उस खूबसूरत जमीं पर कांटे बोने लग गये
हर हि्दय झूठा है आज कल हर हि्दय की कोई
कहानी नही हर एक कहानी में वो सब है
जो खुदा नहीं चाहता था लेकिन जो खुदा चाहता था
बस वही एक नहीं है आजकल की कहानियों में
कभी तुम दिल में रहती थी
आज मुझे दूर क्यों नजर आती हो तुम
मै हर पल तुम्हारे साथ बिताता था कभी
आज बिना तुम्हारे हर एक पल बीता रहा हूँ मै
तुम आईने की तरह साफ दिखती थी मुझे
अब इतनी धुंधली शख़्सियत क्यों
नजर आती है मुझे तुम्हारी
चाह कर भी मै तुम्हे नहीं ढ़ूंढ़ पाता
जो मुझे दिखाई देता है
उसे तो मैने कभी जाना ही नहीं
वो तो अजनबी है मेरे लिए
अपना उसे दिल ने कभी माना नहीं
मुझे खरीदने आए हो कितनी दौलत लाए हो
काश थोड़ा सा प्रेम लेकर तुम आ जाते
मै मुफ्त में ही बिक जाता
ना फिर तुम्हे मुझे
खरीदना पड़ता और ना फिर
मुझे खुद को बेचना पड़ता
मैने चाहा ही क्या एक तुम्हारे सिवा
मैने मांगा ही क्या एक तुम्हारे सिवा
मैने देखा भी क्या एक तुम्हारे सिवा
मैने सोचा भी क्या एक तुम्हारे सिवा