One Sided Love Quotes in Hindi for Girl
मैने प्रेम के मंदिर का निर्माण किया है
जहाँ मूरत तुम्हारी लगा दी है मैने
इस मूरत को मैने बहुत मुश्किल से तराशा है
इसे तराशने में ना जाने कितना समय बीत गया
इस मंदिर की एक – एक ईट
असीम प्रेम की मिट्टी से बनी हुई है
जिससे इस प्रेम के मंदिर का निर्माण हुआ है
ये मंदिर तुम्हारा बनाया है मैंने तो
तुम अब इस मंदिर में आकर निवास करो
मुझे प्रेम की वंदना करने का अधिकार दो
ताकि इस प्रेम के मंदिर में हर वक्त
प्रेम की धुन सुनी जा सके
https://kunal9july.com/deep-words-for-love-in-hindi/
i love you more than in hindi
प्रेम की वंदना करना भगवान की
वंदना करने के बराबर है
प्रेम में खोकर जीवन जीना भगवान की
अटूट भक्ति करने के बराबर है
प्रेम में जो आनंद है वो आनंद तो
अमृत में भी मौजूद नहीं है
प्रेम को पाकर जो सुख मिलता है
वो सुख तीनो लोको को पा लेने में भी नहीं है
प्रेम तो उस कवि की कल्पना में होती है
जिसके भीतर आशाओं का कोई अंत नही
जिस चीज का अंत हो जाए वो प्रेम नहीं
प्रेम शाश्वत नाशवान अमर है
जब तक प्रेम का अस्तित्व कायम है
तब तक संसार का अस्तित्व कायम है
जीवन जीने का मजा तभी है
जब प्रेम में किसी के होकर जीओ
अपने को प्रेम में खोकर जीओ
क्या चाहिए मुझे एक सिवा तेरे
कुछ और क्या चाहूँ जिसमें
तेरी झलक ही ना हो
वो पाना भी क्या कुछ पाना हुआ
प्रेम को खोना तो सब कुछ
पाकर खो देने जैसा है मेरे लिए
long distance relationship quotes in hindi
तुम्हारी एक मुस्कान को देखने के लिए ही
मै आया इतने दूर से चलकर
जब तुम्हे देखा तो मेरी सारी की सारी
रास्ते भर की थकान मिटा गयी अब
यहाँ आने के बाद मन करता है
यही कुटिया बना कर रहूँ
जहाँ सुबह शाम मै तुम्हे देख सकूँ
किसी दिन हिम्मत करके तुम से
ये कह सकूँ अब तुम इसी कुटिया मै रहो
जो मैनें तुम्हारे लिए इतने प्यार से बनाया है
मुझे यकीन है तुम्हारे भीतर इतना प्रेम है की
तुम मुझे कभी मना नही करोगी
https://kunal9july.com/unconditional-love-quotes-in-hindi/
love message for myself in hindi
मै तो बहते पानी की तरह हूँ
जिधर रास्ता मिल जाता है
मै वही पर बहकर चला जाता हूँ
ये नहीं देखता रास्ता कैसा है
बस प्रेम से जिसने भी आवाज लगाई
मै उधर ही बह गया
प्रेम की पुकार ही ऐसी होती है
जो मुझे बह जाने के लिए मजबूर कर देती है
जब भी प्रेम में मै बह जाता हूँ
तो फिर मुझे कुछ भी याद नहीं रहता
मै कौन हूँ बस बह जाना चाहता हूँ
उस प्रेम की पुकार पर जिसे
मै चाहकर भी अनसुना नहीं कर पाता हूँ
मै ऐसा योगी बन गया
जिसकी भक्ति सिर्फ प्रेम की है
जिसका भगवान सिर्फ प्रेम है
जिसने कभी किसी की पुकार को
अनसुना करना नहीं सीखा
जिसने प्यार से बुलाया
मै तो उसी का हो गया
ऐसा तो तब से होता आ रहा है
जब से प्रेम आया है इस संसार में
तब से मै योगी बना घूम रहा हूँ इधर उधर
https://kunal9july.com/heart-touching-love-quotes-in-hindi/