breakup quotes in hindi for girl

breakup quotes in hindi for girl

मै जो चाहता हूँ वो तुम्हारा दिल जानता है
मुझे क्या चाहिए तुमसे तुम्हे पता है
तुम तो सब कुछ जानती हो फिर भी
तुमने कुछ भी नहीं किया
कैसा प्यार है तुम्हारा
मैने ऐसा क्या चाह लिया था
जो नामुमकिन था
मैने तो तुम्हे चाहा था
एक तुम्हे अपना माना था
साथ मांगा था तुम्हारा
इतना भी तुम दे ना सके
हमसे ही तुमने कुछ मांग लिया होता
खुद को भी तुम्हे सौप देते
बस दुख इसी बात का है
जब बुरा दौर जीवन में आया
मै अकेला लड़ता रहा आखिर तक
पर उम्मीद थी तुम आओगी
लेकिन मेरी यही गलती थी
तुमसे उम्मीद कर बैठा

breakup quotes in hindi for girl



soulmate quotes in hindi

मै पहाड़ पर अकेले बैठा कब से
दूर – दूर तक देख रहा हूँ
मै हर रोज दूर तक ही देखता हूँ
फिर मै सोचता हूँ कब तक मै ऐसे ही
दूर – दूर तक देखता रहूँगा
मुझे शायद एक उम्मीद है कही न कही
कोई मेरे लिए इस ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने की हिम्मत करेगा
वो उस स्थान तक आएगा जहाँ पर मै बैठा हूँ
फिर मै उसे अपने बगल में बिठा लूंगा और फिर
हम एक साथ इस पहाड़ की ऊंचाई से
दूर – दूर तक देख सकेगे
जहाँ तक देखेगे एक दूसरे की ही आंखो से देखेगे

heart touching breakup quotes in hindi




fake love quotes in hindi

वो प्रेम ही क्या जो प्रेम की भाषा ही ना पढ़ पाए
वो प्रेम ही क्या जो दिल की बात ना समझ पाए
वो प्रेम ही क्या जो दिल की हलचल ना समझ पाए
वो प्रेम ही क्या जो दिल की तड़प को भी महसूस ना कर पाए
जिसे अपने प्रेम पर भरोसा ही नहीं फिर
उसने प्रेम ही कहाँ किया है
इंसान झूठा हो सकता है मगर उसकी आत्मा नहीं
अपनी आत्मा से पूछो लो मेरे बारे में
जवाब तुम्हे मिल जाएगा
मै झूठा हूँ सच्चा हूँ जो भी हूँ तुम्हारी आत्मा मेरे
बारे में जरूर गवाही देगी
जो हर बात समझ कर भी ना समझे फिर
उसे क्या समझाना
जो सब कुछ जान कर भी अंजान बने
उसे फिर क्या बताना
अगर तुम्हे भगवान मिले तो तो पूछ लेना मेरे बारे में
मै सच्चा था या झूठा पराया था या अपना था
जब पता चलेगा तो अफसोस करने का फायदा क्या होगा

breakup heart touching quotes in hindi



quotes about life and love in hindi

तेरे इश्क को खोकर तेरे ही
दीदार के लिए भटक रहे हैं
मूर्ति तोड़ी तुमने और जोड़ने के लिए
मूर्तिकार को ढ़ूढ रहे हो
मूर्तिकार ने मूर्ति जरुर बनाई थी
मगर मूर्ति में जज्बात किसी और के थे
तभी मूर्ति मूरत हो गई थी
जब तोड़ ही दिया तुम ने
मूर्ति भले ही ठीक कर दी जाए
लेकिन फिर वो प्राण मूर्ति में नहीं लौट कर आएंगे

breakup shayari in hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *