हिम्मत शब्द अपने आप में ही अपनी सार्थकता को कही न कहीं सिद्ध करता है क्योंकि अगर आप के भीतर हिम्मत है तो आप के पास हर कठिन कार्य को करने के लिए एक आसान तरीका जरूर होगा आप के पास उस कार्य की कठिनाइयों पर विचार करने के बजाय बस कार्य को कर देना का जुनून होगा क्योंकि आप के लिए कार्य की सफलता और असफलता से कही ज्यादा उस कार्य को करते जाने पर ही आपका ध्यान पूर्णत होगा क्योंकि जो हिम्मत कर सकता है कुछ करने की जीतने की भी क्षमता वही रखता है बाकी लोग किसी भी कार्य को करने के लिए हिम्मत ही नहीं जुटा पाते हैं वो तो सिर्फ अपने दिलचस्पी के हिसाब से वो काम करना पसंद करते हैं जिसमें आसानी हो तथा उस कार्य में कोई बाधा नहीं आए जब हम हिम्मत करते हैं तो उसकी सफलता की संभावना धीरे -धीरे बढ़ने लगती है और एक दिन हम सफल हो जाते हैं अपनी हिम्मत के बलबूते अपने आप की आंखों में खुशी को महसूस कर पाते हैं जीवन में जब आप एक सही सिद्धांत को अपने जीवन का आधार बनाते हैं और उस पर लगातार चलते रहते हैं तो उन्हें इन सिद्धांतो का लाभ अवश्य ही मिलता है पर कभी -कभी हमारे जीवन में परिस्थितियां विपरीत भी होती है पर हमे संयम और धैर्य के साथ उन परिस्थितियों का सामना करना चाहिए और हिम्मत अंत तक नहीं हारनी चाहिए क्योकि अंत में जीत सच्ची कोशिशों की होती है क्योंकि हम जो कर सकते हैं उसकी तुलना में हम सिर्फ आधा ही कर पाते हैं और अपने भीतर क्षमता और काबिलियत होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं और जो हम जीवन में उम्मीद करते हैं वैसा हासिल नहीं कर पाते हैं बस हमारे भीतर अद्धभुत क्षमता है बस हम उसका सही उपयोग कर सके
ईमानदारी हमे हमारे सच्चे प्रयास के लिए प्रेरित करते हैं क्योंकि जब हम नाकाम होते हैं तो हमारे अंदर की ईमानदारी हमे सच्चे प्रयासों के द्धारा सफल होने के लिए प्रेरित करती है जबकि अगर हमारे भीतर ईमानदारी नहीं है तो हमारे हौसले बिल्कुल बिखर जाते हैं और हम दुबारा कभी उस कार्य को करने की हिम्मत ही नहीं कर पाते हैं जीवन में आप गलतियां करते हैं तो ये इस बात का प्रतीक है की आप कर्म कर रहे हैं और आप उस गलतियों को खुले दिल से भी स्वीकार करने में नहीं हिचकिचाते है उन गलतियों का सही मूल्यांकन कर आप पूरी ईमानदारी से फिर प्रयास करते हैं कर्म करते हैं और इस बार आप सफल हो जाते हैं
हिम्मत जो किसी कार्य करने की शक्ति हमें देता है और ईमानदारी जो हमारा चित्रण करती है कि हमें जो हिम्मत मिली है इस काम को करने के लिए क्या उसे हम ईमानदारी पूर्वक कर पाएंगे
और अगर ये सवाल आप अपने आप से पूछे और उत्तर में हां मिले तो यकिन मानये कि आप को संसार में सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है सफलता एक सीढ़ी है जिसपर चढ़ने के लिए संतुलित होना बहुत आवश्यक है और अगर आप ने अपना संतुलन खो दिया तो शायद आप इस सीढ़ी पर नहीं चढ़ पाएंगे इसलिए कोई भी कार्य को करने के लिए आप के अंदर हिम्मत के साथ-साथ ईमानदारी भी होनी बहुत आवश्यक है क्योंकि हम अगर ईमानदार है तो अपने काम के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहेंगे जिससे हम कभी असफल नहीं हो सकते और जब हम देखेंगे तो सफलता हमारा ही इंतजार कर रही होगी ईमानदारी हमारी वो पूंजी है जो आनेवाले पीढ़ियों की सबसे बड़ी दौलत है और किसी भी देश की बुनियाद है बुनियाद मजबूर हैं तो भविष्य सुरक्षित है और अगर बुनियाद ही खोखली है तो भविष्य भयानक होगा जिसे संभाल पाना बेहद ही मुश्किल होगा
- हिम्मत हमें वीर बनाती है और ईमानदारी प्रतिष्ठित
- हिम्मत कर्मों के प्रबलता का प्रमाण है
- ईमानदारी खुद के प्रति निष्ठा का प्रमाण है
- सफलता पाने के लिए हिम्मत और ईमानदारी दोनो की आवश्यकता होती है
- विपत्तियों में हिम्मत खुद अपना परिचय देती है
- लालच के दहकते समंदर में ईमान का सोना कभी नहीं पिघलता है
- संसार की पूरी दौलत भी एक ईमानदार व्यक्ति को उसके कर्तव्य पथ से विचलित नहीं कर सकती
- इतिहास गवाह है कि बड़े -बड़े युद्ध केवल एक बेईमान का अपने ईमान का सौदा करने से उत्पन्न हुआ है
- जीवन में अगर तरक्की चाहिए तो सदा बेईमान लोगों से दूरी और ईमानदार लोगो से नजदीकिया होनी चाहिए
हम संसार से भाग सकते हैं पर अपने बुरे कर्मों से नहीं इसलिए ईमानदारी की दौलत को कभी लुटाना नहीं चाहिए अगर जीवन में आप शांति चाहते है
- हिम्मत जल के समान है तो ईमानदारी श्वास के समान
- संसार की सबसे चमकती चीज ईमानदारी है
- हिम्मत अक्सर वीरों का चुनाव स्वयं करती है
- ईमानदारी हमें कोयले से हीरा बना देती है
- अगर आप ईमानदार हैं तो संसार को पता चलने में देर नहीं लगती
- बेईमानों का कोई धर्म नहीं होता है
- संसार का सबसे दूषित विकार बेईमानी है
- ईमानदार मनुष्य शुरुआत में तकलीफ झेलता है और अंत में एक शानदार मुकाम हासिल करता है
- हिम्मत और ईमानदारी वो गुण है जो आपको बिना कुछ किए प्रसिद्धि दिला देते हैं
- ईश्वर सदैव सच्चे और ईमानदार मनुष्य से प्रेम करते हैै
जीवन में हिम्मत बहुत मायने रखती है हिम्मत के साथ-साथ आप में ईमानदारी भी है तो वास्तव में आप के अंदर हिम्मत है क्योंकि आज के युग में ईमानदारी सबसे बड़ी दौलत है जिसे बहुत कम लोग संभाल पाते हैं ईमानदारी के पथ पर कितने ही कांटे आते हैं बस आप को हिम्मत से काम लेना पड़ता है ताकि आप का व्यक्तित्व सबसे ऊपर रहे क्योंकि आत्मसम्मान के आगे संसार में कुछ भी नहीं जीवन में सदा ईमानदारी से कार्य करना चाहिए चाहे वो रिश्ते हो या व्यवसाय क्योंकि ईमानदारी के पालन हेतु अनुशासन और कर्मठता होनी चाहिए जिससे मनुष्य के भीतर काफी हिम्मत आ जाती है और वो स्वयं के प्रयासों से शिखर पर विराजमान हो जाता है
श्रेष्ठता सदैव चुनौतियों से ही मिलती है जीवन में सत्य को सर्वोच्च स्थान देकर हर रिश्ते के प्रति पूरी ईमानदारी हर कार्य के प्रति ईमानदारी अगर गलती आपने की है जीवन में तो उसे अब तुरंत खुले दिल से स्वीकार कर लें मान ले अपनी गलती आप ने कोई पाप नहीं किया है बस अपने काम को अच्छी तरीके से नहीं किया किसी के विश्वास के आगे आपके कार्य करने की क्षमता आपको बहुत छोटी महसूस हुई उसका विश्वास जीत गया और आप हार गये अक्सर हम अच्छाईयों की तारीफ सुन लेते हैं तो फिर बाद में बुराई सुनना हमारे लिए हमेशा आसान होता है हम जो कहते हैं उसकी तुलना में हम सिर्फ आधे जागे हुए हैं हम अपनी क्षमताओं का बहुत कम हिस्सा ही हासिल कर पाते हैं हम अपनी शारीरिक और मानसिक योग्यताओं का बहुत थोड़ा हिस्सा ही इस्तेमाल करते हैं हम अपनी संभावनाओं का पूरा दोहन नहीं करते उनके पास बहुत सी ऐसी क्षमताएं या शक्तियां होती है जिनका उपयोग करने में वे आम तौर पर असफल रहते हैं इसी से बचना ही तो ईमानदारी है
ईमानदारी का मतलब है अगर कोई हमारे बारे में हमारी कमियाँ बता रहा है तो उसे स्वीकार करना हो सकता है वो हमारा शुभ चिंतक हो जिसने हमारे भीतर कमियाँ देखी हो वो हमारा भला चाहता है तो हमें उसकी बातों को गंभीरता से स्वीकार करके उसपर कार्य करना ही सच्ची ईमानदारी है ईमानदारी का मतलब होता है खुद का चरित्र प्रतिबद्धता ढृढ़ विश्वास इन सब का समुचित विकास हर चीज में पूरी सच्चाई से प्रयास करना जीवन में जो भी करे उसमें सच्चाई के साथ प्रयास करे तभी सफलता मिलेगी हम किसी कार्य को ईमानदारी पूर्वक करके असफल हो जाए ये ज्यादा अच्छा है बशर्ते किसी काम को गलत तरीके से करके सफल हो जाए यही तो ईमानदारी की सबसे अच्छी नीति है
ईमानदारी जहाँ है वहाँ सत्यनिष्ठा अवश्य होगी और जहाँ सत्यनिष्ठा है तो ईमानदारी अपने आप आ जाएगी क्योंकि ईमानदार लोग वचनबद्ध होते है और जिनकी नियत सही नहीं हो ऐसे लोग खोखले वायदे करते है ईमानदारी व्यक्ति संभावनाओं को देखता है जो केवल निष्ठा से ही आती है जबकि जिनमें निष्ठा का आभाव होता है वो अपनी समस्याओं को देखता है ईमानदारी व्यक्ति बुनियादी बातो पर टिका होता है अपनी की गयी गलतियों के लिए सदैव माफी मांगने के लिए तैयार रहता है और सदा विनम्र रहता है जबकि जिनमें निष्ठा और ईमानदारी दोनों का आभाव है वो सदैव अपनी छोटी बातो पर अड़ा रहेगा कभी जीवन में किसी के सामने अपनी गलती नही मानेगा और उसके स्वभाव में हर किसी से हर बात पर झगड़ा करना आम बात होगी इसलिए कहते हैं जहाँ खुशहाली और शांति होती है जीवन में वहाँ ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का वास होता है
जिस मनुष्य के जीवन में ईमानदारी का गुण है उनकी जीवन शैली और लोगों से बिल्कुल भिन्न होगी क्योंकि ईमानदारी व्यक्ति दूसरो की भावनाओं को महसूस करने में विश्वास करता है क्योंकि उसका मानना है दूसरो के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा व्यवहार हम जीवन में खुद के लिए औरों से चाहते हैं ईमानदारी व्यक्ति अपनी हार को भूलाकर फिर से नये कल के लिए प्रयास करने में जुट जाता है वह लगातार सकारात्मक रवैया जीवन में अपनाता है