हमें जीवन मे सबसे पहले अपने विचारों को अपना दोस्त बनाने की आवश्यकता है जो हमे बहाने बाजी की आदत से छुटकारा दिलाएगा क्योंकि बहाने बाजी असफलता नहीं है ये तो अपने दायित्व को ना समझना है जिस दिन आप अपने दायित्व को समझ गये तो ये समझ मे आएगा आप ने इसकी शुरुआत देर से क्यो की
खुद से वादा करे जो तय किया है उसे पूरा करेगे बिना निराश हुए बिना थके क्योंकि आप मे काबिलियत बहुत है बस वक्त है उसका उपयोग करने का अपने औसत से ऊपर उठने का क्योंकि इस बार आप का प्रभावशाली व्यक्तित्व दुनिया को देखना है लक्ष्य बनाएं और उसे हासिल करने मे जुट जाए जब तक उन्हें यकीन नहीं आता जिनके लिए आप कामयाब होना चाहते हैं आप अपने व्यक्तिव को दमदार रूप से प्रस्तुत करे ये वादा खुद से ले की जब भी किसी से आप मिलेगे तो आप अपनी छाप उस पर छोड़ देगे क्योंकि अब जब भी कोई आगे से आप से मिले तो उसे यकीन हो जाए उसने उस व्यक्ति से मुलाकात की है जिसमें गजब का आत्मविश्वास है
उसने आज से पहले कभी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात नहीं की है वो घर जाकर भी आप को भूल ना पाएं क्योंकि इसका एक ही तरीका है जब भी किसी से मिले तो अपनेपन से मिले जो आप को लोकप्रिय भी बनाएगा एवं कामयाब भी
अब वक्त कमियो को ढूंढने का गुजर चुका है अब वक्त है कमियों को सुधारने का
यह नहीं देखे की क्या नहीं किया अब ये देखे की अब आप क्या नहीं कर सकते है
क्योंकि अब आप ने ठान ली है अब आप कुछ करके ही मानेगे नहीं तो रूकेगे नहीं कोशिश करते रहेगे जब तक कोशिश कामयाब नहीं होती आप सच मायने मे उस सफलता के लिए कार्य करे जो आप को सचमुच मे कामयाब बना दे वक्त है कार्य को बदलने का नहीं बल्कि एक अलग और बेहतर तरीके से करने का
कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से बिलकुल फरफैक्ट नहीं होता सब मे कुछ न कुछ कमियाँ होती है बस वक्त है उन कमियो को खोज कर उन्हें दूर करने का जो आप के अंदर है हमे खुद की कमियो को दूर करना है उसका दुखड़ा नहीं रोना है कामयाब इंसान तभी बनता है जब कामयाब सोच उसके पास होती है
आप को एक बात अच्छे से समझनी होगी आप को उन लोगों से थोड़े -थोड़े तजुर्बा से सीखना है जो आज सफल है उनकी सफलता की यात्रा पर एक नजर डालनी है और जो अच्छी चीज मिले उसे अपने पास रख लेना है बस यही करना है उनसे नफरत नही करनी और ना ही उनसे जलना है अगर आप ऐसा करते है तब आप सफल होना चाहते है लेकिन आप जीवन मे कामयाब नहीं बनना चाहते है
ये एक सकारात्मक आदत जीवन मे बना ले जिसका आपको भविष्य मे जबरदस्त लाभ मिलेगा आप को दूसरो के आत्मसम्मान की रक्षा करनी है उसका हनन नही करना यही आदत आप को एक दिन सबसे अधिक लोकप्रिय बनाएगी कोई भी कार्य अगर आप कर रहे है तो उस कार्य के प्रति अपना सम्मान दिखाए और इसका एक ही तरिका है उस कार्य के लिए आप का पूर्ण समर्पण बात -बात पर क्रोध करना छोड़ दे शिष्टाचार को सर्वोत्तम स्थान दे जीवन मे कभी अपने शब्दों मे कठोरता को जगह ना दे क्योंकि इन कठोर शब्दों से आप के जीवन मे कठोरता आ जाती है
इससे एक वक्त ऐसा भी आता है की आप खुद से नियंत्रण खो देते है जीवन मे अच्छी सोच अच्छी सोच को आकर्षित करती है और बुरी सोच बुरी सोच को आकर्षित करती है इसलिए सदैव ये सोचे मेरा ये कार्य अवश्य होगा जब लगे आप थक रहे है या आप का कार्य आप से पूर्ण नहीं होगा तो पांच मिनट रूक कर उस वजह को याद करे जिसकी वजह से आप कार्य की सफलता चाहते है और यकिनन आप का कार्य सफल हो जाएगा
मुझे उम्मीद है एक सुबह सबसे बेहतर होगी
जहाँ जब भी मै आंख खोलूँगा तब
मै उन सभी चीजो को पा चुका होऊंगा
जिसकी ख्वाहिश मैने कब से की थी
मुझे यकीन है वो दिन जरूर आएगा
मुझे उम्मीद है एक सुबह सबसे बेहतर होगी
बस आप को अपने जेहन में इसी दिन को याद रखना और और इस दिन को पाने के लिए हर दिन आप को मेहनत और कोशिश करनी होगी ताकि एक दिन आप का इंतजार खत्म हो जाए और जब आप सो कर उठे तो अपनी कामयाबी का आनंद ले
ठोकर खाकर ना हो निराश
विजेता हो तुम जीतने निकले हो
बस मन मे रखो ये विश्वास