मेरे लिए प्रेम तुम्हारी मुस्कान है
जब दिल से तुम खुलकर हंसती हो
जब तुम खुलकर नाचती हो
जब तुम खुलकर हर एक पल को बस जी लेना चाहती हो
उस तितली की तरह जो बस लहराकर उड़ती रहती है
उसे कोई खौफ नहीं होता वो घरों में भी उड़ती है और
बाहर भी उड़ती है लहराकर जहाँ तुम्हारे पंख कभी ना रूके
बस वो लहराते रहे हवा के साथ ताल मिलकर
बस बहते रहे जहाँ कोई बंधन ना हो
बस पंखो के उड़ने की बस आवाज सुनाई दे
वही तो मेरे लिए प्रेम की परिभाषा है
तुम्हारे लिए इसके अलावा मै और नहीं समझता और
ना ही समझना चाहता हूँ
जहाँ दो लोग प्रेम से रहते हैं
वो जगह ही जन्नत बन जाती है
चाहे वो सूखा रेगिस्तान ही क्यों ना हो
वहाँ भी उन रेतो पर अगर कोई दो लोग
प्रेम से जीवन व्यतीत करते हैं तो
वो रेगिस्तान ही उनके लिए
किसी हरियाली से भी बढ़कर होती है
जीवन कहीं भी हो मगर वो हमेशा मुस्कुराएं और
वो मुस्कान सदैव प्रेम की हो
जहाँ की हवाएं बेहद गर्म भी हो लेकिन
ठंडक का एहसास दिलाएँ जहाँ सूर्य तपता हुआ ना लगे
बल्कि चंद्रमा सा शीतलता की बरसात करता हुआ
एहसास दिलाएँ वही तो प्रेम चाहिए
जीवन में जहाँ हम तुम हो
घर सोने के ईटों से बना हो
दीवारें चांदी की हो लेकिन वहाँ
कोई खुशी ना हो कोई प्रेम ना हो
हर पल मन में कोई मीठा एहसास ना हो
दिल में बेवजह की कोई गुनगुनाहट ना हो तो
फिर ये अनमोल घर एक चमक से ज्यादा कुछ नहीं
जहाँ प्रेम का अभाव हो प्रेम
सीमित और जरूरत की मोहताज हो
जहाँ प्रेम भी बोझ लगे तो फिर ऐसे घरो से
अच्छा वो छोटी सी झोपड़ी है
जहाँ दो लोगो के घर की दीवारें फूस की हो
जहाँ की जमीन मिट्टी की हो लेकिन
जहाँ प्यार सोने हीरो से भी कीमती हो
जहाँ प्रेम जीवन हो जहाँ मन सदैव आनंदित हो
बिना बात के प्रसन्नता हर ओर फैली हो
वही तो बस केवल वही तो है प्रेम भरा जीवन
प्रेम में डूबा जीवन और प्रेम से बहता हुआ जीवन
जिसमें हमेशा दो लोग प्रेम में बहते रहते हैं हमेशा
जहाँ जीवन में कोई सीमाएं सीमित ना हो असिमित हो
जहाँ प्रार्भद और समापन प्रेम का हो
जहाँ ऊंचाई मायने ना रखती हो
जहाँ सिर्फ उड़ना मायने रखता हो
वही तो वो स्थान है जहाँ हमारे प्रेम की सुबह और शाम
निश्चित होगी एक दूसरे के साथ जहाँ बिछड़ना
कभी हो ही नहीं वहाँ सिर्फ अटूट बंधन की
वो मजबूत डोर हो जिसमें हम बंधे हो
वही तो घर होगा हमारा जहाँ इस संसार की बुराई भी
प्रवेश ना कर पाएंगी वहाँ केवल हंसी गूंजेगी
तुम्हारी और मेरी खामोशी में भी हम अपनी हंसी को
हर वक्त महसूस कर सके वो जगह ही जन्नत होगी
जहाँ हम तुम साथ होगे