Cute and Most Romantic Heart Touching Love Story in Hindi|मेरा गाना

https://youtu.be/gES3r7fMI64

आज सुबह से उसकी तबियत खराब थी रात से ही उसे बुखार था मै रात भर उसकी ठंडे पानी से पट्टी करता था वो रात भर तकलीफ में थी और मै परेशान बहुत ज्यादा मै समझ ही नहीं पा रहा था मै अब क्या करूँ मैं बहुत ज्यादा घबराहट में था क्योंकि इन शादी के एक सालो में मैने उसे हंसता ही देखा था मैने कभी ऐसा कभी कुछ होने ही नहीं दिया जिससे उसे तकलीफ हो दुख पहुंचे लेकिन कल रात में उसका बुखार देखकर मै बहुत ज्यादा डर गया था मै रात भर उसके सर के पास बैठा रहा और वो मेरा हाथ पकड़ कर सो रही थी मैने उसे एक दवाई दी थी जिसे खाकर उसे कुछ आराम था मै सुबह सुबह ही डाॅक्टर को घर बुला लिया था फोन करके डाॅक्टर ने कहा बस मौसम की वजह से हुआ है मौसम बदल रहा है इन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए डाॅक्टर ने दवा दी और कहा इन्हें रेस्ट की जरूरत है

तुम्हारी खामोशी समंदर में सुनामी जैसी है मेरे लिए

मैने कहा मै इसका पूरा ध्यान रखूँगा फिर डाॅक्टर ने दवा की पर्ची दी और कहा सारी दवाईयां समय पर इन्हें खिला देने के लिए मै डाॅक्टर को छोड़ने नीचे गया और तब तक उसे कैसे अकेला छोड़ सकता था मैने उसकी दोस्त हमारी पड़ोसन को तब तक उसके पास रहकर उसे देखने के लिए कह कर गया कुछ उसे जरूरत हो तो उसे दे देने मै दवा की दुकान से दवा ले लिया मै घर आया फिर उसकी दोस्त अपने घर चली गयी मैने उसे कुछ बिस्किट खिलाकर दवा भी खिला दी उसने कहा दवा कड़वी है मैने कहा खा लो ना तुम जल्दी ठीक हो जाओगी फिर उसने तुरंत खा ली दवा मैने कहा अब तुम आराम करो मै आधे घंटे थोड़ा एक कहानी अपनी पूरी कर लेता हूँ फिर मै किचन और घर को सही करता हूँ उसने मुझे देखा मैने कहा सो जाओ प्रिय मै हूँ चिंता फिर किस बात की

तुम्हारा हर पल साथ देना ही तो मेरे लिए सांस लेने के समान है

मैने अपनी कहानी उसके बगल में बैठ कर करने लगा हमारे बेड पर और कुछ देर में मैने देखा वो गहरी नींद में सो गयी थी मैने दो मिनट उसे देखा और मुझे उसे ऐसी हालत में देखकर बहुत तकलीफ हो रही थी मेरा बस चलता तो उसके बदले मै ये बुखार उससे ले लेता फिर मैने अपना काम खत्म किया और पहले तो हमारे बेडरूम को ठीक किया बिना शोर के क्योंकि अगर हल्की सी भी आवाज होती तो वो जाग जाती इसलिए मैने बड़े आराम से हमारा बेडरूम को ठीक किया फिर मै किचन गया वहाँ बर्तन पड़े थे मैने सब धो दिऐ मेरी कोशिश यही थी आवाज ज्यादा ना हो नहीं तो प्राणप्रिय की नींद खुल जाएगी डाॅक्टर ने उसे रोटी खाने के लिए कहा था और मुझे रोटी बनाने नहीं आती थी मै तो पहले यूट्यूब पर विडियो देखकर हल्के आवाज में रोटी कैसे सही से बनाए ये देखने लगा मै किचन में ही जमीन पर बैठ कर विडियो देखने लगा फिर मुझे लगा मै बना नहीं पाऊँगा उसे उठते के साथ मुझे उसे खिलाना है मै धीरे धीरे से घर के बाहर गया और उसकी दोस्त के दरवाजे की बेल बजाई उसकी दोस्त ने दरवाजा खोला मैने कहा बस दो मिनट नहीं दस मिनट उसका बस ध्यान रखे मै तुरंत आ रहा हूँ और ये भी कहा वो सो रही है उसे प्लीज जगाना मत आप फिर वो हमारे घर चली गयी और मै घर से थोड़ी दूर दुकान से रोटी खरीद कर लाया मैने उसके लिए आलू गोभी की सब्जी पहले ही बना ली थी उसमें मैने कम तेल मसाला डाला था मै जब घर गया तो देखा वो सो रही थी

तुम्हारी मुस्कान से बड़ी दौलत मेरे लिए इस संसार में नहीं है

उसकी दोस्त दरवाजे पर खड़ी होकर शायद मेरे ही आने का इंतजार कर रही थी मै पहुंचा और उसकी दोस्त को मैने बहुत बहुत धन्यवाद कहा आप हमारे काम आई ये मै कभी नहीं भूलूंगा उसने उसकी दोस्त ने मुस्कुरा दिया फिर वो अपने घर चली गयी मैने देखा अभी उसके दवा देने में आधे घंटे का समय है सोचा उसे आधे घंटे में जगा दूंगा खाना खिला कर दवा खिला दूंगा फिर मैने देखा थोड़े से बर्तन और बचे थे धोने के लिए मैने सोचा चलो धोते है और मैने शादी के बाद पहली बार गुनगुनाने लग गया मैने हल्के से गा रहा था किचन में मेरी आवाज उतनी नहीं थी की हमारे बेडरूम में उसके कानो तक पहुँच सके लेकिन जैसे ही मैने गाना खत्म करके पीछे मुड़ा देखा वो डाईनिंग टेबल पर बैठ कर चुपचाप मेरा गाना सुन रही थी मुझे देखकर उसने कहा वाह तुम इतना अच्छा गाते हो तुमने ये बात मुझसे क्यो छिपाई और मुझे कभी गा कर क्यो नही सुनाया मैने पूछा तबियत कैसी है तुम्हारी लेकिन उसपर तो मेरे गाने का सुर चढ़ चुका था वो गुस्सा कर रही थी उसने कहा ये तो अच्छा हुआ मै बिमार हुई और तुम्हारा ये भी टाइलेंट मुझे पता चला

तुम्हारा मुझे देखना मुझे मेरे होने का एहसास दिलाता है

मैने कहा प्राणप्रिय वो सब बाद में पहले तुम्हे रोटी सब्जी खा खाकर दवा खानी है उसने कहा मै तभी खाऊंगी जब तुम मुझे गाना सुनाओगे मै तो शर्मा गया मैने कहा मै तो बस ऐसे ही बाथरूम और अपने कोंचिग का सिंगर था कभी गा लेता था तुम बेकार में मुझे इतना तूल दे रही हो उसने कहा नहीं तुम्हे गाना होगा मैने कहा ठीक है पहले तुम खाना खा लो दवा खा लो मै तुम्हे सच में सुनाऊँगा गा कर उसने मेरी बात मान ली उसने रोटी सब्जी खाना शुरू किया फिर बीच में एकाएक रूक गयी खाते खाते मेरी तरफ देखते हुए कहा तुमने खाना खाया मैने कहा खा लूंगा थोड़ी देर में उसने कहा नहीं तुम भी अपना खाना निकाल कर लेकर आओ तब मै खाऊंगी मैने कहा ठीक है फिर मैने भी खाना अपना निकाला और उसके पास बैठ गया उसने कहा अब ठीक है मैने पूछा ठीक लग रहा है ना उसने कहा हां मैने उससे पूछा सब्जी कैसी बनी है उसने कहा अच्छी बनी है फिर उसने चौंक कर मुझसे पूछा रोटी तुमने बनाई तुम्हे तो आती नही है रोटी बनाने मै जानती हूँ मैने कहा प्रिय बाहर से लाया हूँ उसने कहा तुम कब गये बाहर मैने कहा तुम जब सो रही थी तब गया था फिर वो कुछ कहती मै कहता खा लो ना प्रिय पहले फिर दवा भी खाना है जान तुम्हे फिर बुखार दुबारा ना आ जाए देर मत करो प्रिय उसने देर नही की मेरी बात मान ली उसने कहा बेडरूम में चले मै कहा हां चलो फिर जैसे ही मै बैठा उसने कहा अब मुझे गाकर सुनाओ मैने कहा मेरी आवाज सुनकर प्रिय देखो कही फिर से बुखार ना चढ़ जाए मैने मजाक में कहा उसने कहा चढ़ता है तो चढ़ने दो मुझे तो बस अब तुम्हारा गाना सुनना है मैने कहा ठीक है फिर मैने एक गाना गाया और जब मैने गाना खत्म किया उसने ऐसी स्माईल दी जैसी आज तक मैने कभी उसके चेहरे पर नहीं देखी थी वो तुरंत मेरे गले से लग गयी मैने उससे पूछा तुम्हे पसंद आया उसने बहुत ही प्यार से कहा बहुत पसंद आया तुमने ये मुझ से छिपा कर क्यो रखा इतनी बड़ी बात हमारे बीच में अब तो हर रात में तुम्हे खाने के बाद तुम्हे एक गाना सुनाना पड़ेगा मैने कहा नहीं उसने जोर से मुझे डांटा प्यार से कहा अब तुम्हारी मै एक नहीं सुनूं अब तो मै हर रोज तुमसे एक गाना रात को सुनूंगी मैने कहा ठीक है वो बहुत खुश लग रही थी इतना खुश मैने कभी नहीं देखा था

तुम्हारी हंसी का एक पल सौ युगों का जीवन है मेरे लिए

मैने कहा आराम से प्रिय तुम्हे बुखार है उसने जोर से हंसते हुए कहा ठीक हो गया मै ठीक हो गयी मै उससे कहा मुझे पता होता तुम मेरे एक गाने से इतनी खुश होगी ठीक हो जाओगी तब तो मै रात में ही तुम्हे सुना देता मैने मजाक में कहा तो उसने जोर से हंसते हुए कहा गलती तुम्हारी है तुमने मुझे क्यो नही सुनाई रात में मैने आज उसके अंदर एक ऐसे बच्चे को देखा था जो थोड़ी सी बात पर इतनी खुश थी मैने उसे गले से लगा लिया और कहा तुम ऐसे ही रहना कभी मत बदलना प्रिय उसने कहा ऐसा कभी नहीं होगा हम हमेशा ऐसे ही साथ रहेगे हम दोनों बहुत खुश थे और शाम तक तो सचमुच में उसका बुखार गायब हो चुका था लगता ही नहीं था रात में इसे इतना तेज बुखार था सुबह में भी भूखा था और अभी वो मुझे ऐसी लग रही रही थी जैसे कोई बच्चा पूरे घर में शैतानी कर रहा हो ये हमारा प्रेम हर दिन हमे बेहद मजबूत बना रहा है और हमारे जीवन में कुछ है तो बस हमारा प्रेम जो सबसे अच्छा और सबसे प्यारा है क्योंकि ये प्रेम हमारा है

तुम्हारी मुस्कान की कोई कीमत है ही नहीं ये अनमोल है मेरे लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *