आज जब मै सो कर उठा तो मैने देखा वो बगल में नहीं है मैने घड़ी देखा छह बजे गये थे फिर मैने सोचा थोड़ी देर और सो लूं मै सो गया फिर मैने थोड़ी देर में आंखों को खोला तो देखा वो बगल में सो रही थी मैने देखा वो परेशान सी थी मैने पूछा क्या हुआ उसने कहा सर में दर्द हो रहा है मैने कहा सर दबा दूं उसने बोला नहीं लेकिन मुझे लगा वो परेशान है इसलिए मैने उसके सर को अपने गोद में रखकर उसका सर दबाने लगा मैने देखा वो तुरंत सो गयी मै उसे जगाना नहीं चाहता था फिर से वो जाग गयी तो फिर मुझे तकलीफ में दिखेगी ये सोचकर मैने उसे नहीं जगाया फिर मै भी झपकियां लेने लगा फिर आधे घंटे में जाग गयी मैने देखा वो बैठी हुई थी सर को पकड़े मैने कहा तुज्ञ आराम करो मै चाय बनाकर लाता हूँ उसने कहा नहीं मै बना देती हूँ मैने कहा नहीं मै बनाकर लाता हूँ फिर मै किचन चला गया मैने उसके लिए अच्छी सी अदरक वाली चाय बनाई मै उसके पास गया चाय लेकर मैने उसे चाय दी
वो चाय पी रही थी लेकिन कही खोई हुई थी मैने कारण पूछा क्या बात है आखिर इतनी क्यों परेशान हो अगर तबियत ठीक नहीं है तो डाॅक्टर के पास चले उसने बोला ऐसी बात नहीं है मै ठीक हूँ फिर मैने प्यार से पूछा क्या बात है तब उसकी आंखों में आंसू आ गये उसने बताया उसकी पायल जो उसकी माँ ने दिए थे जब वो माईके गयी थी वो एक ही है उसके पैरो में दूसरी पायल नहीं है मैने कहा कौन सी बड़ी बात है घर में ही होगे कही गिर गये होगे तुमने ठीक से तलाश की उसने कहा मैने रात में बहुत तलाशा सारे घर में नहीं मिली मैने कहा रात से नहीं है पायल दूसरी तुम्हारी उसने कहा हाॅं मैने कहा तुम परेशान मत हो मै ढूँढता हूँ मैने भी तलाश की फिर भी नहीं मिली मै वापस से हमारे बेडरूम में गया वो चुपचाप उदास बैठी थी उसने मुझे देखा उम्मीद भरे नजरों से पूछा मिली क्या मैने कहा नहीं मिली
वो फिर रोने लगी मैने कहा रो क्यो रही है तुम्हारे पैरों में जो एक पायल है वो मुझे दो मै ऐसी ही दूसरी लेकर आ जाऊँगा उसने कहा वो मम्मी ने मुझे कितने प्यार से दिया था मैने कहा ठीक है कोई बात नहीं मै ला देता हूँ ना और वो घर में ही कही होगी मिल जाएगी फिर मैने देखा वो बहुत दुखी थी तो मैने कहा तुम आराम करो मैने कुछ लिखा है तुम इसे देखो इसमें मैने कोई गलती तो नहीं की है तब तक मै नाश्ता बना कर ले आता हूँ मैने सोचा इतनी दुखी है मै इसे क्यो और तकलीफ दूं इसलिए मै ही नाश्ता बना लेता हूँ मै एक लेखक हूँ और मैने उसे अपनी एक कहानी को पढ़ने दिया ताकि इसमें कोई गलती हो तो वो इसमें सुधार करें इससे उसका कुछ देर के लिए ध्यान से हटेगा अपनी पायल से मैने नाश्ता बनाया उसे अपने हाथो से मैने खिलाया और मै बाजार चला गया उसके पैरों की दूसरी बची पायल लेकर मैने बहुत से सोने के दुकानों में गया मै पहली बार सोने चांदी के दूकान के चक्कर लगा रहा था मैने शहर के लगभग सारी दुकानों में देख लिया लेकिन वैसी दूसरी पायल नहीं मिली मै अब मन ही मन डर रहा था मै उसे क्या कहूँगा उसकी माँ की दी हुई पायल के जैसी पायल अब मै कहाँ से लाऊँगा मै इसी सोच में उसके चेहरे की उदासी को याद कर दुखी मन से घर आया उसने पूछा मिली क्या मैने कहा नहीं मिली वो उदास हो गयी
मैने कहा तुम्हारी माँ जितनी अच्छी पायल तो मैं नहीं ला सकता लेकिन मैने अपने पसंद से तुम्हारे लिए पायल खरीदी है पहली बार मैने उसे देते हुए कहा उसके चेहरे पर एकाएक बच्चों सी मुस्कुराहट आ गयी उसने कहा तुम मेरे लिए लाए हो तो मैने कहा यहाँ कोई और भी है क्या मै तो सिर्फ तुम्हारे लिए ही लाया हूँ वो पायल देखकर खुश थी क्योंकि उसकी माँ के पायल से मेरी लाई हुई पायल मिलती थी थोड़ी बहुत उसने उसकी एक पायल ही पहनी मैने कहा ये क्या तुम एक अपनी माँ की पायल एक मेरी दी हुई पहन रही हो उसने कहा है इससे माँ की दी हुई पायल भी पैरो में रहेगी और तुम जो मेरे लिए इतने प्यार से लेकर आए वो भी मेरे पांवो में रहेगी
मैने कहा तुम कितनी समझदार हो उसने कहा वो तो मै हूँ वो खुश थी उसे हंसते ऐसे हंसते हुए ही मै हमेशा से उसे देखना चाहता हूँ क्योंकि मेरे जीवन की वही तो सबसे बड़ी पूंजी है उसके अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है मैने उससे शादी के दिन वादा किया था जब तक मै हूँ तुम्हे कोई तकलीफ नही होने दूंगा और ना ही तुम्हारे आंखों में कोई आंसू कभी आने दूंगा मैने तो उसी वादे को पूरा किया है हमारे जीवन की सबसे बडी ताकत हमारा एक दूसरे का साथ ही तो है उसने मेरे लिए बहुत कुछ सहा है और ये मै कभी नहीं भूल सकता हूँ मै उससे किया अपना वादा अंतिम सांस तक निभाऊंगा अब जब वो पायल पहन कर घर में छम छम करके जब चलेगी तो मेरा दिल जोर जोर से धड़केगा जैसे पहली बार किसी सुंदर लड़की के प्यार में पगलाए प्रेमी की तरह