जो लोग कहते हैं की ये तुम से नहीं होगा तो समझ लेना ये तुम से ही होगा जो सब कर रहे हैं अगर तुम वही करोगो तो शायद तुम कभी सफल नहीं हो पाओ लेकिन जो तुम दिल से कर सकते हैं लोगों को ना खुश करने के लिए ना ही जो सब कर रहे हैं वही करने के लिए बल्कि जो तुम्हे सुकून देती है और जिसे तुम करना चाहते हो जिसे तुम बस कुछ दिनो के लिए कुछ महीनो के लिए नहीं ना ही कुछ सालो के लिए चाहते हो बल्कि उम्र भर के लिए उस सफलता को चाहते हो तो तुम्हे बहुत धक्के खाने पड़ेगे कभी तुम कुछ देखकर भ्रमित होकर करना चाहोगे कभी तुम कुछ वो देखकर भ्रमित होकर करना चाहोगे लोगों को देखकर उनकी सफलता को देखकर लेकिन असफल हो जाओगे लेकिन जब तुम सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की पुकार सुनोगे और सिर्फ वही करोगे तो तुम्हे करने में थोड़ी देर लगे मुश्किलो का सामना करना पड़े पराजय भी मिले मगर तुम डटे रहना पीछे मत हटाना क्योंकि भगवान अगर दस बार तुम्हे असफलता देगा तो एक बार जरूर सफलता देगा और ये तुम्हारी सफलता उन दसो असफलता पर बहुत भारी पड़ेगी इसलिए कुछ हासिल करना है तो बस दिल की आवाज के साथ जाना क्योंकि दिमाग तुम्हे हमेशा भ्रमित करता रहेगा सफलता आज तक जितने लोगो ने हासिल की है या उन्होंने इतिहास बनाया है उन्होंने सिर्फ और सिर्फ दिल की ही सुनी इसलिए आज वो सफल है जिस दिन तुमने लोगो को ना देखकर खुद को देखकर कुछ करने का निर्णय ले लिया सफलता को उसी दिन से तुम्हारे पीछे हल्के हल्के कदमों से चलकर आना ही पड़ेगा उसे मजबूर होकर तुम्हारे पास आना ही होगा काम को जब लोग भारी समझने लगते हैं तो आसान काम भी भारी लगने लगता है और जब काम को आसान समझने लगते हैं तो भारी काम भी आसान बन जाता है यही है सफलता का नियम
बहादुरी का पहना है मैने ताज
किया मैने आगाज
अब दुनिया देखेगी ऊंचा उड़ेगा ये बाज
हजार बड़े बड़े जहाज अक्सर समंदर में डूब जाते हैं और कोई बस छोटी सी नाव में बैठकर समंदर को पार कर जाता है जिन्हें चप्पू चलाने के लिए खुद के हाथो पर भरोसा होता है वही तूफान से भरी ऊंची उठती लहरों में भी अपनी छोटी सी नांव के सहारे समंदर पार कर जाते हैं अगर आपकी निर्भरता किसी और के ऊपर है तो आप शायद डूब सकते हैं बीच मजधार में लेकिन अगर आपकी निर्भरता स्वंय पर है अपने आपके मजबूत इरादों पर तो आप ऐसे ऐसे हर समंदर को एक बार की ही कोशिश में पार कर जाएंगे क्योंकि ये मजबूत इरादों का खेल है इसमें नाव लेकर समंदर में तभी आए जब आपको अपने हाथों की शक्ति पर खुद पर यकीन हो तभी आप समंदर को भी चीरते हुआ रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ते जाएंगे लेकिन इरादों में दम नही है तो नाव भी बर्बाद होगी आप भी जान से जाएंगे मजबूत इरादों का खेल मजबूर होकर नहीं खेला जाता बल्कि मजबूत होकर जो ख्वाहिश है उसे पूरा करो उसे किसी के लिए घुटने टेकने मत दो चाहे सामने वाला कोई भी हो सपने तभी देखो जब दम हो उसे पूरा करने का अन्यथा सपने देखना बंद करो और अपनी बेबसी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर रहो दूसरो को खुश करने के चक्कर में सपना अगर प्रेम पाना है तो समझौता किसी के सामने कभी भी नहीं होना चाहिए कभी नहीं क्योंकि प्रेम का रिश्ता सारे रिश्तो से बड़ा है इसे भगवान श्रीकृष्ण ने भी पूरा किया तो हम तो आम इंसान है हम क्यो नही कर सकते जो आपके जीवन के खुशी का स्त्रोत है उसे कभी भी किसी के लिए किसी भी कीमत पर त्यागा नहीं जा सकता है क्योंकि सपने किसी के जीवन में कितना मायने रखते है सपने किसी के लिए जीवन जीने से भी बड़ा होता है इसे कभी भी नहीं त्यागा जा सकता है किसी के लिए क्योंकि दिल से देखे सपनो में ईश्वर ही निवास करते हैं और ईश्वर को किसी को खुश करने के लिए नाराज नहीं किया जा सकता है
संसार में हर किसी को एक मंजिल की तलाश होती है
मगर हर किसी की तलाश एक जैसी हो ये भी मुमकिन नहीं
सबकी मंजिल एक हो ये भी मुमकिन नहीं है
रास्ते पर चलने पर एक मोड़ ऐसा आता है जहाँ
रास्ते मुड़ जाते हैं सबकी मंजिल उन्हें अलग अलग रास्तो पर ले जाती है
कुछ की मंजिल पहले आ जाती है कुछ की मंजिल बाद में आती है
लेकिन हर कोई अपनी मंजिल पर जरुर पहुँचता है
जिसने भी यात्रा की शुरुआत की है
उसे किसी न किसी मंजिल पर जरुर पहुंचना होता है
तभी तो उन्होंने यात्रा की शुरुआत की है