Romantic Crush Love story in hindi|करवा चौथ का व्रत

https://youtu.be/Ddl4FInz4qw

शीशे के खिड़कियों से जब मैने नीचे झांक कर देखा तो वो नीचे खडी मुस्कुरा रही थी सब्जी लेकर आई थी पहली बार जीवन में उसने कभी सब्जी नहीं खरीदी थी खुद से बाहर जाकर आज का दिन खास बहुत खास था वो बस मुस्कुरा रही थी मैने तेजी से नीचे गया और सब्जी का झोला उसके हाथो से ले लिया उसके चेहरे पर एक अलग सी खुशी मुझे दिख रही थी हम ऊपर आए मैने कहा पानी पिओगी उसने हंसते हुए अपने माथे पर से हल्का सा पसीना पोछते हुए कहा हां मुझे पानी दो मैने उसे पानी दिया उसने एक सांस मे पूरा ग्लास पानी पी लिया मैने कहा तुम क्यों गयी मै ले आता ना उसने कहा तो क्या हो गया वैसे उसने हंसते हुए कहा मैने पहली बार सब्जी खरीदी है

तुम्हारा हर कार्य हर बार मुझे आश्चर्यचकित कर देता है

आज मैने आश्चर्य से पूछा सच में क्या उसने कहा हां मैने बड़े गर्व से उसके तरफ देखा और उसने मुझे फिर हमारी हंसी जोर जोर से पूरे घर में गूंजने लगी हम काफी देर तक हंसते रहे मैने कहा आज तुम इतनी जल्दी सब्जी ले आई वो भी पहली बार क्या कुछ है क्या आज उसने कहा है ना मैने पूछा क्या उसने कहा मैने तुम्हारे लिए व्रत रखा है कड़वा चौथ का मैने कहा तुमने क्यों रखा और तुम फिर सब्जी लाने क्यो गयी और मै ये कैसे सह सकता हूँ तुम भूखी रहो पूरे दिन ये मै सह नहीं पाऊँगा मै तुम्हे नहीं करने दूंगा मै तुम्हे भूखे नहीं रहने दूंगा मेरे लिए उसने फिर इतने प्यार से कहा करने दो ना व्रर्त मै फिर उसके इतने प्यार भरे आवाज के सामने खामोश हो गया मै चाह कर भी कुछ कह ना सका मै अंदर ही अंदर सोच रहा था कैसे भूखी रहेगी मेरे लिए मै कैसे ये सह पाऊँगा पानी भी नहीं पी पाएगी कैसे मै सोच रहा था उसे प्यास लगती है गर्मी में ज्यादा फिर कैसे कर पाएगी मेरे आंखे नम हो गई थी उसने देखा मेरी ओर मै परेशान सा बैठा था बस यही सोच कर उसने मुझ से पूछा क्या हुआ मैने कहा कुछ नहीं कहाँ कुछ भी तो नहीं हुआ है फिर उसने कहा मै खाना बना दूं मैने कहा तुम शर्मिंदा कर रही हो प्रिय ऐसा कहकर मैने कहा मै बना लूंगा तुम जाकर बेडरूम मे आराम करो वो बेडरूम में आराम करने चली गई और मै वही खिचन के सामने डाइनिंग टेबल पर बैठा रहा मै सोच रहा था इसे प्यास लगेगी तो फिर कैसे रह पाएगी

तुम्हारी चिंता में मै अक्सर खुद को भी खो देता हूँ

सुबह में नौ बजे से दस बजे के बीच रोज नाश्ता करती है वो आज भूखी है वो भी मेरे कारण फिर मैने सोचा मै भी नहीं खाऊंगा और मै भी पानी नहीं पीऊंगा मैने उसके रात के खाने के लिए सोचने लगा मै क्या लेकर आऊं उसके लिए जो रात में वो खा सके मै फिर चुपचाप हमारे बेडरूम की तरफ गया और दरवाजे पर जब पहुँचा तो देखा वो सो रही थी उसके चेहरे पर थकान मुझे दिख रही थी हलाकि अभी दिन के ग्यारह ही बजे थे मै बस दरवाजे पर खड़ा होकर उसे बस देख रहा था मै सोच रहा था जाकर उसे उठाकर उसे गले से लगा लूं और कहूँ मत करो खाना खा लो ना फिर कुछ देर के बाद उसकी आंख खुल गयी उसने मुझे देखा दरवाजे के पास खड़े उसने पूछा वहाँ क्यों खड़े हो पास में आकर आराम करो मैने कहा नहीं मुझे आज एक कहानी पूरी करनी है वो जरूरी है उसने कहा अच्छा अच्छा फिर उसने पूछा वैसे ये कौन सी कहानी है मैने कहा हमारी तुम्हारी कहानी फिर वो हंसने लगी उसने कहा वैसे मैने तुम्हारी वो कहानी पढ़ी थी जो तुमने दो दिन पहले लिखी थी मुझे अच्छी लगी मैने कहा मेरा सौभाग्य जो तुम्हे अच्छी लगी और मुझे क्या चाहिए फिर मै उसके पास बैठ गया उसने पूछा क्यो परेशान हो

तुम सब कुछ जान लेती हो मन में क्या चल रहा है मेरे

मैने कहा मै कहाँ परेशान हूँ उसने कहा मुझसे कुछ नहीं छिपता मैने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है उसने कहा तुम बताना नहीं चाहते हो तो मत बताओ मैने कहा ठीक है बता देता हूँ मुझे तुम्हारा भूखा रहना अच्छा नहीं लग रहा उसने कहा ये भगवान का व्रत है ऐसा थोड़े ही है की मै अकेले ही ये कर रही हूँ मैने कहा और जिनकी बात तुम कर रही हो उनका तो मुझे नहीं पता पर तुम्हे मै ऐसे नहीं देख सकता और पतियों को अपनी बीबियों की चिंता नहीं है मुझे है मैने तुम्हे कितनी मुश्किल से पाया है और तुम बिमार हो गयी तो फिर मै क्या करूँगा उसने कहा ऐसा कुछ नहीं होगा तुम कुछ ज्यादा सोचते हो फिर उसने पूछा तुमने खाना खाया मैने कहा अभी मैने बनाया नहीं है फिर उसने गुस्से से मुझे देखा और कहा तुमने क्यो नही अभी तक खाया तो मैने कहा तुमने भी तो अभी तक नहीं खाया वो दो मिनट के लिए शांत हो गयी फिर उसने कहा मै ये सब कुछ नहीं जानती हो तुम जाकर खा लो मैने कहा तुम जब साथ में खाओगी तभी खाऊंगा फिर वो नाराज हो गयी बोली मै अकेले रहना चाहती हूँ थोडी़ देर मैने कहा मै तुम्हारे साथ पूरे दिन रहना चाहता हूँ बहुत देर फिर वो हंसने लगी मैने कहा तुम्हारी इसी मुस्कान को ही तो मैं पसंद करता हूँ सबसे ज्यादा और मैने तुमसे क्या कहा था शादी के पहले मै तुम्हे कभी नाराज नहीं होने दूंगा और तुम्हारे आंखों में कभी आंसू नहीं आने नहीं दूंगा तुम भूल गयी शायद लेकिन मुझे याद है फिर मैने कहा मेरे गोद पर सर रखकर तुम थोड़ी देर सो जाओ मै सर दबा देता हूँ उसने कहा नहीं ठीक है मैने कहा बाहर बैठना है उसने कहा नहीं यही ठीक है

तुम्हारी खुशी हमारे प्रेम की सबसे बड़ी सफलता है

मैने पूछा शाम में क्या खाओगी उसने कहा कुछ भी मैने कहा ऐसा थोड़े ही होगा क्या मै ले आऊं फिर ये तो छोटा सा शहर है यहाँ दुकान सारी जल्दी बंद हो जाती है और होम डिलीवरी यहाँ होती नहीं है मैने कहा बताओ ना उसने कहा तुम्हे जो अच्छा लगे मैने कहा यहाँ तो तुम्हारी मर्जी चलेगी मेरी नहीं फिर उसने कहा मटर पनीर दाल मखनी फ्राईड राईस और मिक्स सब्जी मैने कहा ये तो मै लाता हूँ मुझे कुछ समझ में नहीं आता क्या लेकर आऊं तो उसने कहा मुझे भी समझ में नहीं आया इसलिए कह दिया मैने उसे गले लगा लिया और कहा तुम भी ना प्रिय आज मै बस उसके चेहरे को बार बार देख रहा था मै देख रहा था कि प्रिय का चेहरा कितना मुरझाया है मुझे लग रहा था जिसने कभी उपवास नहीं किया उसने मेरे लिए उपवास रखा जहाँ वो पढ़ी बढ़ी वहाँ कभी वो भूखी नहीं रही आज मेरे साथ वो भूखी है ये बात मुझे बहुत तकलीफ दे रही थी मैने मन में सोचा अगले साल मै तुम्हे किसी भी हालत में उपवास नहीं रखने दूंगा ये पीड़ा मेरे लिए असहनीय थी उसने मुझे देखा और आई मेरे पास मै बाहर बैठा था वो सब समझ गयी उसने मुझे कहा तुम खुद भूखे हो और मेरे लिए बेवजह परेशान हो मैने कहा तुमने खाया नही ना फिर मैने कहा गुस्सा क्यो हो रही है ठीक है सब अब कुछ देर में रात हो जाएगी तुम एक काम करो इस कुर्सी पर बैठो मै दूसरी कुर्सी ले आता हूँ उसने कहा नहीं मैने कहा तुम भूखी हो तो उसने हंसकर बड़े प्यार से कहा तुम कौन सा खाना खाकर बैठो हो मैने कहा ठीक है प्रिय मृगनयनी उसे और भी जोर से हंसी आ गयी हमारे जीवन में बस यही तो था जो हमे एक दूसरे से बांधे रखता है हमारा एक दूसरे का साथ

हमारा साथ ही इस जीवन को खूबसूरत बनाए रखता है

मैने साढ़े चार बजे ही घर से निकल गया खाना लाने क्योंकि ये पहाड़ी इलाका है जहाँ अंधेरा जल्दी हो जाता है और दुकान भी जल्दी बंद हो जाती है मै वहाँ के सबसे प्रसिद्ध दुकान पर गया जहाँ भीड़ ज्यादा नहीं थी मैने सब कुछ लिया फिर मै मिठाई के दुकान पर गया वहाँ मैने मिठाई खरीदी फिर मै घर की तरफ चल पड़ा मुझे पहुँचते पहुँचते लगभग छह बजे गये थे अंधेरा तो नहीं था वो चांदनी रात थी क्योंकि चांद को देखकर सब व्रत तोड़ते है मै घर पहुँचते ही कहा चलो प्रिय छत पर जल्दी से तुम अपना व्रत तोड़ो प्रिय उसने कहा मै नहा कर तैयार होकर आती हूँ फिर छत पर चलेगे मैने कहा ठीक है मै अपने टेरिस से ही आसमान का मुयाना लेने लगा देख रहा था चांद दिख रहा है ना वरना प्रिय को और भी इंतजार करना पड़ेगा मै उससे ज्यादा उतावला लग रहा था जैसे व्रत मुझे ही खोलना हो फिर थोड़ी देर में वो तैयार होकर आई मै फिर उसे देखता रह गया मैने कहा तुम कमाल की लग रही हो बहुत सुंदर उसने मुझे देखा और कहा तुम हर समय तारीफ ही करते रहते हो मैने कहा ये तुम्हारे चेहरे पर जो मुस्कान आती है सब उसी के खातिर प्रिय मुझे तुम्हे ऐसे ही देखना पसंद है तुम ऐसे ही रहना तुम कभी मत बदलना मै तुम्हे कभी बदलना नहीं चाहूंगा बस तुम ऐसे ही रहना उसने कहा अभी रूलाओगे क्या चले छत पर मैने कहा हां मैने कहा थाली मै पकड़ लेता हूँ तुम बस ध्यान से ऊपर चलो उसने कहा तुम भी ना प्राणप्रिय उसने भी आज हल्का सा मजाक किया उसके मुंह से प्राणप्रिय सुनकर लगा मै तो चार धाम की यात्रा से हो आया फिर जब हम छत पर पहुँचे तो देखा सामने हिमालय पर्वत पर चांद की रौशनी पड़ रही थी तो ऐसा सफेद सी संगमरमर की चादर जैसे बीछ गयी हो चारो तरफ और हम उस चादर के बीच खड़े होकर चंद्रमा को देख रहे थे उसने मुझे देखकर व्रत तोड़ा फिर वो मुड़ने लगी तो मैने कहा अब मेरी बारी उसने कहा क्या कर रहे हो मैने कहा प्यार ये प्रेम है और कुछ नहीं फिर मैने भी उसकी थाल से आरती उतारी मैने जैसे ऐसा किया वो सीधे मेरे गले से लिपट गयी मैने कहा आराम से प्रिय थाल गिर जाएगी हमारे प्रेम का साक्षी इस बार चंद्रमा था जिसकी रौशनी में हमारा प्रेम हिमालय से भी ऊंचा दिख रहा था

तुम्हारे साथ मै जीवन के हर एक पल को जीता हूँ

हम नीचे आए इस बार वो मुझे अपने हाथो से पकड़ कर मेरे कंधे पर सर रखकर सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी नीचे पहुँचने के बाद मैने कहा तुम बैठो मै खाना लगाता हूं मैने खाना लगाया वो आई डाईनिंग टेबल पर उसने तुरंत मुझे खिलाना शुरू कर दी मैने कहा ये क्या प्रिय तुम खाओ पहले मै खिला देता हूँ उसने मेरी एक नहीं सुनी उसके आंखों में आंसू थे उसने कहा तुम क्यो भूखे रहे मेरी वजह से मैने कहा तुम क्यो भूखी रही मेरी वजह से उसने मुझे पूरा खिला कर ही छोड़ा मैने कहा तुम तो पहले खाओ उसने कहा नहीं तुम्हे खिलाने के बाद ही खाऊँगी उसने अपने हाथों से मुझे पूरा खाना खिलाया मै इस पल को अपने लिए सबसे खास पल मान रहा था क्योंकि इतना प्रेम मुझे इस जन्म में मिला था ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था मै खा चुका था मैने कहा अब मेरी बारी फिर मैने उसकी आँखों में प्रेम के सागर को देखते हुए उसे खिला रहा था अपने हाथों से वो भी मुझे देख रही थी और मै भी उसे बस हम दोनों एक दूसरे को ही देखे जा रहे थे सब कुछ जैसे रूक सा गया था हर तरफ खमोशी थी आवाज बस आ रही थी तो हमारे दिल के धड़कने की मैने उसे गले से लगा लिया और वो मेरी बांहों में किसी बच्चे की तरह छिप गयी यही है हमारा प्रेम जिसका मूल्य कोई नहीं लगा सकता है ये अनमोल है क्योंकि बात हमारे प्रेम की है ये प्रेम नहीं ये जीवन है जिसके सहारे हम सा़ंस लेते हैं हम दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं और साथ है तो सम्पूर्ण है

इतना प्रेम मुझे मिला ये मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *