best couple love story in hindi|हमारी शादी कि वर्षगांठ

https://youtu.be/2ANfpiv_jks

उसकी मुस्कान बच्चों जैसी है कल मै जब कही जा रहा था तो मैने कहाँ तुम चूड़ी खरीद लेना अपने लिए मै उसे शायद पैसे दे रहा था लेकिन उसने लेने से इंकार कर दिया कल हमारे शादी की सालगिरह है और मै चाहता हूं उसे मै सरप्राइज दूं इसके लिए मैने उसके लिए पीले रंग का सूट खरीदा है वो कल ही मायके से आई है उसने गंदे कमरो के लिए मेज पर पड़ी धूल के लिए मुझे कुछ नही बोला तीस दिन की जगह दस दिन में वो वापस आ गयी है कल वो घर की हालत पर नहीं मेरी हालत पर कितना रोई रात में मै उसे चुप करा रहा था वो मान ही नहीं रही थी मुझसे बहुत गुस्सा थी मैने खुद का ध्यान क्यो नही रखा घर की बात करने पर वो और रोने लगती वो कहती तुम जरूरी हो घर नहीं तुमने पहले क्यों नहीं बताया किसी तरह मैने उसे शांत किया मैने देखा सुबह में वो जो किचन में जल्दबाजी में अपनी चूड़ी रखकर गयी थी वो ही पहन रही थी मैने उसे मना किया इसमें धूल होग शायद तुम नयी ले आओ मै उसे पैसे भी दे रहा था लेकिन उसने पता नहीं पैसे क्यो नही लिए

हमारी शादी कि वर्षगांठ

कल हमारी शादी की सालगिरह है मुझे ये याद है मै बरामदे पर बैठकर अपना काम कर रहा था तभी वो आई और कहा मै मार्केट जा रही हूँ पड़ोस वाली के साथ जिनका बेटे कहने आया था मैने जब उसका फोन नहीं उठाया था उसी बच्चे की माँ के साथ बाजार जा रही है मैने कहा जाओ मैने फिर पैसे के लिए पूछा फिर उसने मना कर दिया मैने सोचा क्या हो गया है आज इसे फिर वो दो घंटे बाद आई उसके हाथो में एक थैली थी जिसमें समोसे थे जो उसने मेरे खाने के लिए लेकर आए थे उसने मुझे खाने को दिया मैने उसे आधा समोसा अपने हाथों से खिलाया उसके बाद ही मैने उस आधे समोसे को खाया जो बच गया मुझे उस समोसे में बस प्यार की मिठास आ रही थीमैने पूछा तुमने कुछ खरीदा नहीं उसने कहा नहीं बस घूम कर आ गयी मैने कहा अच्छा ठीक है फिर रात को हमने खाना खाया और जल्दी सो गये सुबह में जब मै जागा तो मैने देखा उसने मेरे लिए एक शर्ट एक टीशर्ट एक जींस खरीद कर बेड पर अपनी जगह पर रखा दिया था मेरे बगल में मैने देखा ये वही शर्ट थी जिसे कुछ दिन पहले हमने घर लौटते वक्त देखा था सफेद रंग की शर्ट थी मैने कहा उससे कितनी अच्छी शर्ट है उसने शायद उस वक्त मेरे चेहरे पर उस शर्ट के प्रति मेरे आकर्षण को भांप लिया था मै देखकर बहुत खुश था मैने उसे गले से लगा लिया था फिर मैने पूछा तुमने मेरे लिए इतने पैसे खर्च कर दिए तो उसने कुछ नहीं बोला बस मुस्कुरा दी मै जानता था वो अपने कानो के लिए सोने की रिंग खरीदने के लिए पैसे जमा कर रही थी लेकिन उसने सारे के सारे पैसे मेरे ऊपर खर्च कर दिए मै उसके चेहरे पर बस खुशी का भाव देख रखा था वो मुझे देकर उपहार बहुत खुश थी मैने कहा आज मुझे थोड़ा काम है मुझे कुछ देर के लिए बाहर जाना पड़ेगा ये सुनकर शायद वो थोड़ा उदास हो गयी मै घर से निकल कर सीधे उस सोने की दुकान पर गया जिस सोने के रिंग के लिए उसने पैसे जमा किये थे मैने उसे खरीद लिया था उसकी मुस्कान को देखने के लिए मै खुद को भी बेच सकता था फिर मै केक की दुकान पर गया शादी की सालगिरह की बधाई हो जान और उसका नाम लिखवाया फिर मै उसकी सबसे पसंदीदा दोस्त पड़ोस में उनको कह दिया रात का खाना आपका हमारे घर में होगा फिर मैने अपने किसी दोस्त को नहीं बोला मै घर आधे घंटे में आ गया वो चुपचाप बैठी थी उसने मुझे देखा हंसने लगी बच्चे की तरह और खुश होकर कहा इतनी जल्दी आ गये मैने कहा हां तुमसे दूर रह नहीं सका फिर मैने उसे केक का डब्बा दिया वो खुश हो गयी और जब केक पर लिखा पढ़ा तो मुझे देखकर और भी खिलखिला कर हंस रही थी मै इस पल को हमेशा के लिए रोक देना चाहता था इससे आगे पल कोई भी ना बढ़े वो बस मुझे देखकर हंसती रहे बस और मै उसके चेहरे की खुशी देख सकूँ मैने कहा उससे जान एक बार अपनी आंखे बंद करो उसने पूछा क्यों मैने बोला बस ऐसे ही उसने आंखे बंद की मैने कहा अपना हाथ आगे करो उसने हाथ बढ़ाया और मैने वो रिंग सोने की उसके हाथो में रख दिया मैने कहा अब आंखे खोलो उसने देखा वही सोने की रिंग है जिसके लिए उसने पैसे जमा किए थे पर खरीद नहीं सकी खुद के लिए उससे ये पल नहीं संभाला गया मेरे गले लग कर रोने

बस मुझे देखकर तुम हंसती रहो बस और मै तुम्हारे चेहरे की खुशी देख कर

लगी मैने कहा आज रोने का दिन नहीं है ठीक है मैने तुम्हारी दोस्त को और उसके पूरे परिवार को रात के खाने का निमंत्रण देकर आया हूँ उसने कुछ नहीं कहा पूछा आज रात में क्या खाना होगा मैने कहा शादी की सालगिरह है हमारी बाहर जाकर खाएंगे सब तुम्हारी दोस्त के पूरे परिवार को साथ ले जाएंगे लेकिन अपनी दोस्त से कहना कम खाएं वो हंसने लगी बच्चे की तरह फिर शाम को वो तैयार होकर जब आई मैने देखा तो फिर देखता ही रह गया जैसे पहली बार कोई सबसे खुबसूरत लड़की एकाएक मेरे सामने आ गयी हो मुझे ऐसा लगा उसने मुझे देखा तो फिर वो वैसे ही खिलखिलाकर हंसने लगी उसने कहा मेरा मुंह देखना बंद करोगे जाकर तैयार हो जाओ मैने कहा इतनी सुंदर लड़की सामने हो तो आदमी देखेगा ही उसने मुझे जबरदस्ती भेजा तैयार होने फिर मैने वही सफेद शर्ट पहना और जींस जो उसने मेरे लिए लेकर आई थी मै जब बाहर आया तो मुझे लगा वो भी ऐसा ही कुछ करेगी उसने मुझे देखा कहा चेन खुली हुई है हमने जम कर हंसे इस बात पर मै तो हंसते हुए जमीन पर लेट गया फिर उसकी दोस्त आ गयी बेल बजी देखा सब आए हमने पहले केक काटा उसने मुझे जब केक खिलाया तो मुझे याद आने लगा हमने कितने मुश्किल से दिन गुजारा था इस पल के लिए मैने उसे केक खिलाया तो वो मेरे गले लग गयी हम दोनों बहुत खुश थे फिर हम बाहर खाने गये मैने सिर्फ अपने लिए वही मंगाया जो उसे खाने में पसंद था उसने अपने लिए वही मंगाया जो मुझे पसंद था और उसकी दोस्त ने वो मंगवाया जो उन्हें पसंद था पहला निवाला मैने उसे खिलाया अपने हाथों से उसने भी मुझे पहला निवाला खिलाया फिर हम घर आए उसकी दोस्त अपने घर जा चुकी थी हम जब रात में अपने बेडरूम में पुरानी बातों को याद कर रहे थे मैने उसे अपने जीवन में आने के लिए मेरा हर पल साथ देने के लिए उसका हाथ दोनों हाथों से पकड़ कर थैक्यू कहा उसने कहा मै जीवन के हर पल तुम्हारे साथ रहूँगी हमेशा हम दोनों के आंखो मे बस आंसू ही थे ये आंसू खुशी के थे प्यार क्या है मैने उसी से सीखा था शायद मेरा रोम रोम उसे बस दिल से थैक्स कह रहा था थैक्यू जान

मै जीवन के हर पल तुम्हारे साथ रहूँगी हमेशा और हमेशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *