true love couple quotes in hindi

true love couple quotes in hindi

मै हमेशा से चाहता था तुम मुझे समझो
मै जैसा हूँ तुम मुझे वैसे ही पसंद करो
तुम मेरे साथ ऐसे ही रहो
तुम अपना काम करो जो तुम्हे करना पसंद है
बस मै जो करता हूँ उस काम पर तुम यकीन करो
मुझ पर यकीन करो मै एक दिन
कामयाब जरूर हो जाऊँगा
क्या ये स्वीकार कर के तुम मेरे साथ आ सकती हो
क्या मेरी घर की शोभा बन सकती हो
मेरे घर वाले भी मुझे नहीं समझते
उन्हें भी मुझ पर यकीन नहीं मेरे कार्य पर
कम से कम तुम से तो ये उम्मीद करता था मै
तुम तो मुझ पर यकीन करोगी

true love couple quotes in hindi


अब मै बस अकेला हूँ अपने विश्वास को लेकर
अपने साथ सिर्फ खड़ा हूँ मै
मैने तुमसे कब कहा मुझे
तुम उठा कर आसमान में बैठा दो
बस इतना ही कहा बस मेरे साथ मेरा हाथ पकड़कर
खड़े होकर मुझसे कहो मुझे यकीन है तुम पर
मुझे जो करना है उसे करने के लिए मुझे
बस तुम्हारे विश्वास की जरूरत थी
खुद को अब बस सबसे अकेला खड़ा पाता हूँ
जहाँ साया भी मेरा मेरे साथ नहीं खड़ा है
इतना अकेला हूँ मै
बस तुम्हे अपना देखना चाहता था मै
जो हमेशा मेरे शक्ति का स्त्रोत हो
तुम्हारे काम में मै रोक टोक करूँगा
ये कैसे सोच लिया तुमने जैसे मुझे
मेरा काम प्यारा है वैसे तुम्हे भी
तुम्हारा काम वैसे ही प्यारा है
तुम्हे बदलकर मै तुम्हे पा जरूर लूंगा
मगर तुम्हे जो तुम हो वो मै खो दूंगा

Love Couple Quotes In Hindi


ऐसा मै कभी नहीं चाहता
बस इतनी सी ही कहानी थी मेरी
बस इतनी सी ही कहानी थी मेरी

Romantic love quotes in hindi

हर कहानी झूठी लगती है मुझे हमारी तुम्हारी छोड़कर

तुम्हे जब भी देखा है मैने तो खुद से जोड़कर

दूरियाँ इतनी है की मिलने का नामोनिशान नहीं

ये मोहब्बत है इसलिए ये आसान नहीं

किस तरह से तुम्हे आवाज दूं मै तुम्हे

Romantic love quotes in hindi

Feeling लव कोट्स

तुम्हे तो हर एक पल महसूस करता हूँ मै

खुद को भी भूल कर सिर्फ और

सिर्फ तुम्हे ही महसूस किया है मैने

डरता हूँ मैं तुमसे दूर जाना पड़ा तो

कैसे रह पाऊँगा मै

मै तो ख्वाब में भी तुमसे अलग

होने के बारे में सोच कर ही डरता हूँ

मेरे बारे में तुम क्या सोचते हो

ये कहाँ अब मायने रखता है

ये वो दौर की जंग है

जिसमें मै जीत नहीं सकता

कम से कम अब हार तो सकता हूँ

Feeling लव कोट्स

हार्ट टंचिग लव कोट्स for husband

किस रूप में मै तुम्हे देखूँ

तुम तो हर एक रूप में ही

मुझे अच्छे लगते हो

दुनिया से दुनियादारी से मुझे क्या लेना

तुम्हारे नहीं होने से मेरी दुनिया

जैसे रूक जाती है

तुम साथ होते हो तो

दुनिया मेरी चलने लगती है

हार्ट टंचिग लव कोट्स for husband

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

किस ने क्या कहाँ किस ने क्या सुना

इस दौर में नहीं है अब प्यार हमारा

कोई कुछ भी कहे कोई कुछ भी सुने

मगर प्यार तो हमेशा ही रहेगा

भले ही मै ना रहूँ कभी

तुम्हारी याद में भी तो सिर्फ मै ही रहूँगा

क्या तुम्हारी याद पर भी प्यार भरा

हक नहीं होगा मेरा ये भी

तुम ही तय कर लो अब

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

हार्ट टंचिग लव कोट्स इन हिंदी for wife

तुमने कभी अधिकार से कुछ मांगा ही नहीं

एक बार मांग लिया होता सब कुछ दे देता मै तुम्हे

तुमने सिर्फ और सिर्फ ऐब ही देखा है मुझमें

आज तक कभी एक भी खूबी काश देखी होती

मै थक चुका हूँ अब इसलिए

दूर जाना चाहता हूँ यहाँ से

क्या तुम साथ मेरे चलोगी

हार्ट टंचिग लव कोट्स इन हिंदी for wife



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *