Very Sad Shayari in Hindi

Very Sad Shayari in Hindi


कितना तड़पा मै कितने आंसू बहाए
तुम फिर भी ना आए तुम फिर भी ना आए
अपने को मैने हर पल बनते देखा पराए

best sad shayari in hindi



अगर मै पागल हूँ तो दुनिया के भी हालात ठीक नहीं
जाओ पहले इस दुनिया को जाकर ठीक करो
फिर आकर मुझे पागल कहना
ये मोहब्बत की आग है इसे तुम बादल ना कहना
वो बादल ही क्या जो बरस ना सके तो
फिर किस काम की बरसात
वो प्यास ही क्या जिस प्यासे की मिट ना सकी प्यास

मुझे तपिश तुम्हारी थी इसलिए जला मै
वरना जलाने के लिए तो सारा जमाना था
पानी में भी आग लगा सकता था मै
बस तुम्हारी मोहब्बत को
दुनिया से जो छिपाना था
तुम बस इतना भी कह देते
प्यार है तुमसे मिलेगे हम
इतना सुनकर भी सुकून से जग छोड़ देता मै

बहुत से लोग तड़पे है
बहुत से बर्बाद हुए हैं
इस मोहब्बत की आग में
ना जाने कितने खाक हुए हैं

जलकर ही वो आग हुए हैं
बस एक ख्वाहिश के लिए बर्बाद हुए हैं
सब कुछ पा लेना भी क्या खाक पाना
जो ख्वाहिश रह गयी उन ख्वाहिशों के आगे
लगता अधूरा जमाना है

sad shayari in hindi text



मरना है तो क्यों ना दिल पर चोट लेकर मरे
मरने के बाद भी उसकी दी हुई कुछ तो निशानी
साथ में ऊपर जाए

अपने ही मन से बाते करता हूँ
हर रोज मै खुद से ही मुलाकाते करता हूँ
कभी होता हूँ मै होश में
कभी मै होश में नहीं होता
मै तो बेहोशी में भी खुद से बातें करता हूँ
क्या हुआ अपनापन नहीं इस जहां में
मै तो हर रोज अपनेपन से खुद से मुलाकाते करता हूँ
जी भर के खुद से फिर बातें करता हूँ

जो तुम आ जाते एक बार
लौट आती बहार
खिल उठते दिल के तार
देखता मै तुम्हे जी भर के इस बार
नयनो से छलक जाता प्यार
युगों की मिट जाती प्यास

जीवन में खोने के लिए सब कुछ था
पाने के लिए बस एक तुम थे
तुम्हे पाने के लिए सब कुछ खो दिया मैने
अब खोने के लिए शेष कुछ बचा ही क्या है
ऐसा लगता है मुझे
मेरे पास अब कुछ रखा ही क्या है
अगर सब कुछ होता मेरा पास तो
तुम्हे पा लेता मै कुछ अधूरे गीत गा लेता मै
कैसी बिडम्बना है ये कैसा ये मोल है
प्यार कौडियों में बिकता जो होता अनमोल है

sad shayari in hindi for life



हर कोई नाराज रहता है हमसे
हर किसी को हमे मनाना नहीं आया
क्या कहे खुल के हमे गाना नही आया
बड़ा ही मुश्किल था हमे गुनगुना नहीं आया
सपनो में देखा मैने तुम्हे
सपनो में भी तुम्हे बताना नहीं आया
क्या कहे हमे मनाना नहीं आया
वादा कर तो सकते हैं हम
लेकिन वादा करके हमे निभाना नहीं आया
हाँ जमाने भर का प्यार लिए है तुम्हारे लिए
ये बात खुलकर दुनिया को बताना नहीं आया

कुछ पलो को बस खामोशी से जीया जाता है
उस प्रेम को महसूस किया जाता है
जिसने इतिहास बदलकर रख दिया
ये प्रेम नहीं बल्कि एक पूरा युग था
ऐसा युग जो बस एक बार ही आता है
प्रेम का मौसम कभी – कभी भूले भटके आता है
लेकिन प्रेम का युग आना अपने आप में
सब कुछ कह रहा है
मै इस युग में जा नहीं सकता मगर
उस असीम प्रेम को महसूस कर सकता हूँ
और लगता है हमेशा महसूस करूँगा इस युग को मै

पीले सितारे चमक रहे हैं
तुम सितारे जाओ उस तक
मेरा संदेश उसे दे आओ
इंतजार की घड़ी में बैठा मै
तुम अब उसे अपने साथ लेकर आओ
बिना कुछ कहे तुम सब कुछ कह आओ
फिर से चमक रहे थे तुम यहाँ
वहाँ भी तुम एक बार चमक कर दिखाओ
उसे पीले रंग की दुनिया में
अब तुम लेकर आओ
जाओ अब तुम सितारे जाओ

देखे हमने मोहब्बत के बड़े बड़े दावे करने वाले
खुल के जीने वाले खुल के मरने वाले

सुना है तुम दौलत के बहुत शौकीन हो
मोहब्बत भी दौलत देख कर किया करते हो
पैसे वाले के एक बुलावे पर दौड़े चले जाते हो
लेकिन सच्ची मोहब्बत की पुकार को
अनसुनी कर दिया करते हो

sad shayari in hindi for girlfriend



वो दुनिया मै कहाँ से लाऊँ
जहाँ सिर्फ प्यार हो प्यार हो प्यार हो
एक दिन की भी मोहब्बत भी
हजार बार हो बार बार हो

सितारों के दुनिया के हम है निवासी है
तुम्हे भी हम सितारों की दुनिया में ले जाना चाहते हैं
तुम्हारे लिए हमने खास जगह बनवाई है
जहाँ बस मोहब्बत ही मोहब्बत है
जहाँ नहीं कोई रूसवाई है

कुछ तो नया करो कुछ तो नया बोलो
वही पुराना वही बहाना
अपने को बचाना ये युगों के बाद फिर आया है
मोहब्बत का ऐसा जमाना

चलो कुछ तूफानी करते हैं
आज खुलकर बेईमानी करते हैं
जीतने के लिए नहीं हारने के लिए
आज मनमानी करते हैं
कुछ तो शैतानी करते हैं

मेरी हार में भी मेरी जीत है
ये आखिरी नहीं लिखने के लिए गीत है
कागज पर शब्दों से सजा संगीत है
तुम उसे गुनगुनाओ जो लिख जा रहा
मेरे शब्दों का संगीत है

मै थक गया क्या तुम ना थके
विरहा की अग्नि में मै जल गया
क्या तुम ना जले
मै तुम्हारे पुकारता पुकारता रह गया
तुम ना सुने
मै कहते कहते थक गया
तुम कुछ भी ना कहे
अब मै क्या करूँ तुम मुझे बताओ
ऐसे ना अब तुम मुझे सताओ

sad shayari hindi



कहूँ भी तो क्या कहुँ अब तो
शब्द भी मेरा साथ नहीं देते
ऐसे है वक्त हालात भी साथ नहीं देते
फिर भी उम्मीद अभी बाकी है
जीने की चाह बाकी है
मोहब्बत की छांव अभी बाकी है

किस ओर जा रही जिंदगी तू मुझे इतना बता दे
क्या और भी कुछ छिनना बाकी रह गया है
दिल ये मेरा ना जाने अब तक कितना दर्द सह गया है

मुझे अपनी हार का गम नहीं
कौन कमबख्त यहाँ जीतने आया है
जिंदगी भी एक दिन हार जाती है तो
हम जीत कर ही क्या कर लेते

हर दावा यहाँ झूठा है हर कोई खुद से रूठा है
दो पल का सुकून चाहिए हर किसी को
बस इसी कशमकश में
कुछ ना कुछ अंदर ही अंदर छूटा है

कई युगों की तलाश का हमने अंत देखा
हमने खुद से ही खुद का जंग देखा
दोनों तरह ही हार हमारी थी
ये जिंदगी का कैसा हमने रंग देखा

हमने कई कविताएं लिखी
कई गजल लिखे तुम्हारी याद में
शायद तुम इसे पढ़कर आ जाओ
लेकिन ये अच्छा ख्याल था
खुद को बहलाने का

हमने कई इंतिहान दिए
लेकिन बचपन से ही हर इंतिहान में नाकाम हुई
काश कोई तो ऐसा इंतिहान होता
जिसमें हम पास हो जाते

अक्सर मुझे शिकायत रहती है खुद से
सही वक्त पर सब कुछ भूल जाता हूँ मै
काश तुम्हे मेरी इस कमजोरी का पता होता
फिर हमसे कोई भी ना खता होता

खुद की तलाश हमे कहाँ लेकर आई है
एक तरह कुआँ है तो दूसरी तरफ खाई है
अंधेरा है इस कदर अंधेरो में भी
गुम हो गई अपनी ही परछाई है
खुद को पा सकूँ किसी मोड़ पर मै
पाने से कही ज्यादा खोने की दुहाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *