Best sad love quotes in hindi
मैने देखा उसे गलि के उस छोर पर
चौराहे के अंतिम मोड़ पर
वो इस पार आना चाहती थी
कुछ था दिल में जो बताना चाहती थी
गलि में बहुत शोर था
वो चौराहा सड़क की ओर था
वो चौराहे को पार ना कर सकी
सामने खड़ा था मै इकरार ना कर सकी
मेरा घर भी वहाँ से कहाँ दूर था
पर बेरहम वक्त ही भरपूर था
तुमने हिम्मत ना दिखाई
खुद को घर से दूर चौराहे पर खड़ी पाई
काश तुम गलि के इस ओर आते
हम प्रेम में संवर जाते
फिर देखते हम
तुम हमसे दूर किधर जाते
पर तुम्हे गलि में आना नही था
हमे सड़क पर जाना नहीं था
तुम्हारे जूते मे सोने जड़े थे
हम नंगे पैर खड़े थे
तुम्हारी कार इतनी बड़ी थी
हमारी गलि सिकुड़ी बड़ी थी
शायद हम तुम्हें जान गये थे
मन में क्या है तुम्हारे
ये पहचान गये थे
तुमने बहुत सोचा पर हिम्मत नहीं दिखाई
शायद तुमने दौलत बहुत कमाई
हम नंगे पैर ही खड़े खुश थे
शायद दौलत की खड़ी
दीवार की वजह से चुप थे
हमने तो घर के आंगन में
तुम्हारे लिए एक कुटिया बनाई थी
बड़ी मेहनत से उसे सजाई थी
तुम्हारा चर्चा सड़क पर हर ओर था
हम चुपचाप लौट आए घर
कानों में जा रहा तुम्हारे ही नाम का शोर था
प्रेम में जलना पड़ता है
दूर तक बहुत दूर तक चलना पड़ता है
होशो हवाश वालो का ये काम नहीं
जब तक बदनाम ना हुए तो नाम नहीं
फकीर संत भी सिर्फ प्रेम में सुद बुद खो बैठे है
इतना प्रेम उमड़ पड़ा की रो बैठे है
उनसे जाकर पूछो क्या ये होश का काम है
होश तो वहाँ जहाँ दौलत कीमत और चीजों का दाम
मंदिर दरगाह पर नंगे पैर जाते हैं ताकि
ये याद रहे हर कोई अंत में मिट्टी में मिल जाते हैं
क्या कमाया है किसी ने ये जरा मुझे बता दो
जीवन के उस पार क्या है ये जरा सा दिखा दो
होगा क्या इतना सारा बोझ लादकर
जबकि पता है एक दिन सफर पर निकलना है
पंख जितना हल्का होगा सफर उतना आसान होगा
मै ना होऊंगा तू ना होएगा
पर मोहब्बत सुबह शाम होगा
खुदा की करनी है ऐसी इबादत की
तेरा साथ मिल जाए बंदगी मिले ना मिले
पर तेरा हाथ मिल जाए
क्या करूँगा मैं खुदा की उस जन्नत में जाकर
अपनी इस जन्नत को तन्हा छोड़कर
फिर कहाँ इस दिल को आराम मिलेगा
खोजता फिरूंगा अपनी जन्नत में दर ब दर
लाख कोशिशों के बाद भी खुदा की जन्नत में
अपनी जन्नत का कहाँ नामोनिशान मिलेगा