Best Hindi Poetry Lines| जिंदगी पर कविताएँ | Hindi Me Kavita on Life | Life Poems in Hindi

सबसे कठिन जंग विश्वास और अविश्वास के बीच होती है इसे जीतो इसे मत हारो

क्या तलाश करूँ मै ऐसा लगता है

हर तलाश खत्म हो गयी

कितना घना बादल हैं आसमान में

ऐसा लगता है अब वो इतेफ़ाक खत्म हो गई

फिर भी बरसात खत्म हो गयी

हम मिलते थे अक्सर कही न कहीं

ऐसा लगता है अब वो इतेफ़ाक खत्म हो गई

हर सुबह उठता था मै तुम्हारे हंसी के गूंज से

ऐसा लगता है तुम्हारे

मुस्कुराने के अल्फाज खत्म गयी

हम मिलेगे दिल के फूल खिलेगे

हम कब तक यू ही जलेगें

हम मिलते थे अक्सर कही न कहीं फिर भी बरसात खत्म हो गयी

दो चार युग की बात नहीं

हर युग में हम ऐसी ही दुखो में ढ़लेंगे

हमारा मिलना जरुरी है क्या फिर भी

हम विरहा की अग्नि में जलेगें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *