Emotional Love Poem in Hindi|हमारे घर का पता बड़ा आसान है

https://youtu.be/Lpx0Hr4GIQE

हमारे घर का पता बड़ा आसान है

हवाओ से बना हमारा मकान है

ना कोई दरवाजा है ना ही कोई खिड़कियां है

ना ही बिखरा वहाँ कोई सामान है

हवाओ से बना हमारा मकान है

चारो ओर से खुला मकान है

हिमालय से जो प्रेम की नदी निकलती है

वही पर सबसे पहला और आखिरी

हमारे घर का ही निशान हैं

प्रेम के रंगों से सजा हमारा अरमान है

जहाँ धरती स्वर्ग से मिलती है

जहाँ प्रकृति और प्रेम गर्व से मिलती है

जहाँ बस ठंडी हवाऐं चलती है

जहाँ हर ओर दूर तक फैला प्रकाश ही प्रकाश है

प्रेम के रंगों से सजा हमारा अरमान है

जहाँ धरती को प्रेम से छूता आकाश है

जहाँ के शीतल जल में भी प्रेम की प्यास है

जहाँ के हवाओ में प्रेम के सुगंध का प्रताप है

जहाँ मेरे और तुम्हारे प्रेम का ही बस एहसास है

वो जगह ही कायनात है

वो जगह ही कायनात है

प्रेम मे केवल अनुभूति होनी चाहिए

बिना कहे शब्दों को समझने की अनुभूति

फिर दूरी कितनी भी क्यों ना हो

संवाद की आवश्यकता ही कहाँ होती है

वो जगह ही कायनात है

एक दूसरे की भावना को महसूस कर लेना

यही सच्चा प्रेम है

प्रेम तो वो हवा है जो एक हल्के से

झोके से एक दूसरे को छू लेता है

हमारे घर का ऐसा प्रताप है यहाँ कटते युगों -युगों के पाप है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *