Best Romantic Love poems in Hindi | प्यार पर कविता|तुम्हे खो दिया तो मैंने सब कुछ खो दिया

महत्वपूर्ण ये नहीं की जाना कहाँ है महत्वपूर्ण तो ये है पहुँचना कहाँ है

तुम्हे खो दिया तो मैंने सब कुछ खो दिया

मुझे कुछ कमाने का शौक नही है

शायद एक तुम्हारा भरोसा जीत लूं

तुम्हे खो दिया तो मैंने सब कुछ खो दिया

तो लगेगा मैंने सब कुछ खोकर भी खुद को पा लिया

तुम्हे अगर खो दिया तो सब कुछ कमाकर भी

ये दौलत मेरे कभी काम ना आएंगे

हां जीवन कटेगी मेरी

तुम्हे बस याद कर करके फिर

वो प्यार भरे सुनहरे कभी शाम ना आएंगे

तुम साथ दोगी मेरा तुम घर आओगी

माना बहुत कुछ सहा है हमने

अब उस गंदे पर्दे को तुम हमारे बीच से हटाओगी

वो प्यार भरे सुनहरे कभी शाम ना आएंगे

जो तुम्हे और मुझे रोक देता है जिसपर शायद

बहुत सारे हीरे जड़े हैं कीमती हीरे

उन हीरो की चमक ने सब गंदा कर दिया है

अब दीवारों पर हमारे नीले पीले रंग कहाँ दिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *