जिस दिन मैंने तुम्हे महसूस ना किया हो
उस दिन मैने तुम्हे प्यार ही शायद ना किया हो
जिस दिन तुमसे दूर जाने के ख्याल से मै
जैसे सौ बार मर ना गया हो उस दिन मैने तुम्हे
शायद प्यार ही ना किया हो
जिस दिन तुम्हारी याद में आंखे नम ना हुई हो
उस दिन मैने तुम्हे प्यार ही ना किया हो
जिस दिन मैने तुम्हे खुद से अलग माना हो
उस दिन मैने तुम्हे प्यार ही ना किया हो
जिस दिन तुम्हे अपने कमरे में देखने की आखिरी ख्वाहिश
ना किया हो उस दिन मैने तुम्हे प्यार ही ना किया हो
क्या कभी कोई तो ऐसा दिन आएगा
जिस दिन मुझे ये सब कहना ना पड़े
जहाँ हम तुम एक हो गये हो हमेशा हमेशा के लिए